सुनने में आया है कि एकता कपूर के सुपरहिट शो नागिन4 में अब होने वाली है हैंडसम हंक सिद्धार्थ शुक्ला की एंट्री. बिग बॉस 13 के विनर और लाखों दिलों की धड़कन सिद्धार्थ इस शो में बनने वाले हैं सपेरे, जो मनचली और ज़िद्दी नागिनों को वश में करेंगे.
ग़ौरतलब है कि रश्मि देसाई की पहले ही शो में एंट्री हो चुकी है और वो शलाका बन कर लीड नागिन का रोल प्ले कर रही बृंदा यानी निया शर्मा को चैलेंज करने आई हैं. रश्मि और सिद्धार्थ की दुश्मनी भी किसी से छिपी नहीं है और बिग बॉस में तो दोनों के बीच की अनबन काफ़ी खुलकर सामने भी आ गई थी. हालाँकि उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री भी ग़ज़ब की है और उनके शो दिल से दिल तक में उनकी इसी केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफ़ी पसंद भी किया था लेकिन दोनों की अनबन के चलते शो को ही बंद ही करना पड़ा.
अब मज़ेदार यह रहेगा कि नागिन में दोनों कैसे सामने सामने होते हैं. कहा जा रहा है कि इसमें भी दोनों का रील रोमांस सबको दिखाई देगा क्योंकि सिद्धार्थ इसमें सपेरा बनकर शलाका यानी रश्मि की मदद करेंगे और पर्दे पर उनसे रोमांस भी करेंगे.
हालाँकि अभी शूटिंग शुरू नहीं हुई है क्योंकि कोरोना के चलते फ़िलहाल सभी शूटिंग्स रुकी हुई हैं, जैसे ही देश इस वाइरस से निजात पा लेगा शूटिंग्स शुरू होंगी और आपको इन दो दुश्मनों का ऑन स्क्रीन रोमांस भी देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस कर्फ्यू का असर: कर्फ्यू तोड़ने पर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को पड़े पुलिस के डंडे (Corona Virus Curfew Effect: Comedian Sunil Grover Shared This Funny Meme On Social Media)
विटामिन ई से भरपूर नारियल तेल एक अच्छा मॉइश्चराइज़र है. रोज़ाना रात में सोने से…
बॉलीवूड आणि क्रिकेट जगतातून एक चांगली बातमी येत आहे. बॉलिवूडचे अण्णा म्हणजेच सुनील शेट्टी खऱ्या…
बॉलिवूडचे पॉवर कपल अनुष्का शर्मा आणि विराट कोहली सध्या मुंबईत आहेत. अलीकडेच हे जोडपे मुंबईतील…
बॉलीवुड और क्रिकेट वर्ल्ड से एक बहुत बड़ी गुड न्यूज आ रही है. बॉलीवुड के…
बॉलीवूड स्टार जोडपे रणवीर सिंग आणि दीपिका पदुकोण 8 सप्टेंबर रोजी एका मुलीचे पालक झाले.…
सोनी मराठी वाहिनीवरील 'महाराष्ट्राची हास्यजत्रा' हा कार्यक्रम जगभरात प्रसिद्ध आहे. या कार्यक्रमातील विनोदवीरांनी त्यांच्या विनोदी…