Entertainment

सामंथा रूथ प्रभु से तलाक के 3 साल बाद शोभिता धूलिपाला से आज सगाई करेंगे नागा चैतन्य, जानें पूरी डिटेल (After Separation From Samantha Ruth Prabhu, Naga Chaitanya Is Getting Engaged With Sobhita Dhulipala Today, What We Know So Far)

साउथ के रुमर्ड कपल नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभा धूलिपाला (Shobha Dhulipala) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार आज कपल अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करने जा रहा है. खबरों की मानें तो नागा और शोभिता आज सगाई करने जा (Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala to Get Engaged) रहे हैं. और सगाई की अनाउंसमेंट खुद पापा नागार्जुन करने वाले हैं.

नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला के इंडस्ट्री के चर्चित लवबर्ड्स हैं. सामंथा प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) से तलाक के बाद से खबरें आ रही हैं कि नागा, शोभिता को डेट कर रहे हैं. लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते पर अब तक चुप्पी साध रखी है. दोनों कुछ समय पहले यूरोप में भी एक साथ दिखे थे. इसके बाद दोनों वाइल्ड लाइफ वेकेशन पर भी साथ दिखे थे, जिसके बाद उनकी डेटिंग की खबरों को कन्फर्म माना जाने लगा.

अब खबर है कि दोनों आज यानी 8 अगस्त को हैदराबाद में सगाई करने वाले हैं. दोनों आज सगाई कर अपने प्यार को रिश्ते का नाम देने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनके इस रिश्ते को पापा नागार्जुन (Nagarjuna) ने भी ग्रीन सिग्नल दे दिया है. कहा तो ये भी जा रहा है कि सगाई के बाद खुद नागार्जुन सगाई की पहली तस्वीर शेयर करके इस रिश्ते का ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे. सगाई की तस्वीरें शुक्रवार को सामने आ सकती हैं.

वहीं सगाई की खबरों के बीच फैंस अब आधिकारिक घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक और दिलचस्प बात ये सामने आई है कि साउथ सुपरस्टार और नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन कथित तौर पर इस सगाई के बारे में एक नोट जारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि सगाई की तस्वीरें शुक्रवार को सामने आ सकती हैं.

इससे पहले नागा चैतन्य की शादी सामंथा रूथ प्रभु से हुई थी. दोनों ने 2017 में शादी रचाई थी और साउथ के मोस्ट लविंग कपल माने जाते थे, लेकिन चार साल बाद दोनों का तलाक हो गया. जहां सामंथा अभी भी सिंगल हैं, वहीं नागा चैतन्य कुछ समय बाद शोभिता धुलिपाला को डेट करने लगे थे और फाइनली उनसे शादी करने जा रहे हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

क्या हो लड़कों की शादी की सही उम्र? (What Should Be The Right Age of marriage for boys?)

एक ज़माना था जब लड़का हो या लड़की, कम उम्र में यानी 18-20 साल में…

November 25, 2024

घटस्फोटाच्या चर्चेदरम्यान अभिषेक बच्चनने पहिल्यांदाच ट्रोलिंगला उत्तर (‘I Cannot Change The Person I Am…’ This Statement of Abhishek Bachchan is in Headlines Amid Divorce Rumors )

गेल्या काही दिवसांपासून अभिषेक बच्चन आणि ऐश्वर्या राय बच्चन घटस्फोटाच्या बातम्यांमुळे चर्चेत आहेत. घटस्फोटाच्या अफवांच्या…

November 25, 2024

कहानी- चांद खिल उठा‌… (Short Story- Chand Khil Utha…)

हर किसी की भागीदारी होती उस उत्सव में, उन लम्हों में… वे लम्हें आगे चलकर…

November 25, 2024
© Merisaheli