बॉलीवुड इंडस्ट्री अभी अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन के शोक से उबर भी नहीं पाई थी कि एक और दिग्गज अदाकारा शम्मी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शम्मी को लोग प्यार से शम्मी आंटी कहकर बुलाते थे. खबरों के मुताबिक वो काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं और सोमवार की रात करीब एक बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.
बता दें कि छोटी उम्र से ही अपने फिल्मी सफर की शुरूआत करनेवाली शम्मी ने करीब 200 फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वो छोटे पर्दे के कई शोज़ से भी जुड़ी रहीं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि ‘शम्मी आंटी… एक बेहतरीन अदाकारा और पारिवारिक दोस्त अब हमारे बीच नहीं रहीं. लंबे समय से उनकी तबियत खराब चल रही थी, उनके जाने का दुख है. धीरे-धीरे सभी जा रहे हैं’.
बता दें कि 87 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहनेवाली शम्मी आंटी और आशा पारेख में काफी गहरी दोस्ती थी और उनके आखिरी वक्त में आशा ही उनकी देखभाल कर रही थीं. इतना ही नहीं शम्मी, साधना, आशा पारेख, हेलन, सलमा खान और वहीदा रहमान की एक पूरी गैंग हुआ करती थी और वो अक्सर किसी ना किसी बहाने से एक-दूसरे से मिलती रहती थीं.
मेरी सहेली की पूरी टीम की ओर से इस दिग्गज अदाकारा को श्रद्धांजलि.
यह भी पढ़ें: ऑस्कर 2018 में श्रीदेवी और शशि कपूर को दी गई श्रद्धांजलि !
वैश्विक धरातल परभारत की उपस्थितिवसुधैव कुटुंबकम की स्वीकृतिधरा के संरक्षण की संस्तुतिसांस्कृतिक विरासत कीअद्भुत सुवासयह…
'गदर 2' (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई की है. पूरा बॉलीवुड…
मोहित रैना को आज कौन नहीं जानता. देवों के देव महादेव से पॉप्युलर हुए एक्टर…
“जब हम दोनों ने एक-दूसरे के प्रति पूर्ण समर्पण कर दिया, तो फिर हमारा वजूद…
सोशल मीडिया पर ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि एक्टर रितेश देशमुख की जेनेलिया…
अनुपमा ही मालिका सुरू झाल्यापासून सातत्याने प्रेक्षकांची मने जिंकत आहे. टीआरपीमध्ये नेहमीच पुढे असणारा ही…