Entertainment

श्रीदेवी के बाद अब बॉलीवुड की शम्मी आंटी ने कहा इस दुनिया को अलविदा ! (After Sridevi Veteran actress Shammi passes away )

बॉलीवुड इंडस्ट्री अभी अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन के शोक से उबर भी नहीं पाई थी कि एक और दिग्गज अदाकारा शम्मी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शम्मी को लोग प्यार से शम्मी आंटी कहकर बुलाते थे. खबरों के मुताबिक वो काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं और सोमवार की रात करीब एक बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

बता दें कि छोटी उम्र से ही अपने फिल्मी सफर की शुरूआत करनेवाली शम्मी ने करीब 200 फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वो छोटे पर्दे के कई शोज़ से भी जुड़ी रहीं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि ‘शम्मी आंटी… एक बेहतरीन अदाकारा और पारिवारिक दोस्त अब हमारे बीच नहीं रहीं. लंबे समय से उनकी तबियत खराब चल रही थी, उनके जाने का दुख है. धीरे-धीरे सभी जा रहे हैं’.

बता दें कि 87 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहनेवाली शम्मी आंटी और आशा पारेख में काफी गहरी दोस्ती थी और उनके आखिरी वक्त में आशा ही उनकी देखभाल कर रही थीं. इतना ही नहीं शम्मी, साधना, आशा पारेख, हेलन, सलमा खान और वहीदा रहमान की एक पूरी गैंग हुआ करती थी और वो अक्सर किसी ना किसी बहाने से एक-दूसरे से मिलती रहती थीं.

मेरी सहेली की पूरी टीम की ओर से इस दिग्गज अदाकारा को श्रद्धांजलि.

यह भी पढ़ें: ऑस्कर 2018 में श्रीदेवी और शशि कपूर को दी गई श्रद्धांजलि !

Geeta Sharma

Recent Posts

कंगना रनौत- महिलाओं के सशक्तिकरण व जेंडर भेदभाव को लेकर मैंने काफ़ी लड़ाइयां लड़ी हैं और लड़ती रहूंगी… (Kangana Ranaut- Mahilaon Ke Sashaktikaran Ko Lekar Kafi Ladaeiyan Ladi Hain…)

‘इमरजेंसी’ फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के क़िरदार में नज़र आएंगी. उनका साथ निभाएंगे…

September 7, 2024

कहानी: रिश्तों की कसक‌ (Short Story- Rishton Ki Kasak)

लकी राजीव मालिनी ने बिना झिझके कहा, “आप उस दिन अपनी फैंटेसी बता रहे थे…

September 7, 2024
© Merisaheli