Link Copied
ऑस्कर 2018 में श्रीदेवी और शशि कपूर को दी गई श्रद्धांजलि ! ( Late Sridevi and Shashi kapoor remembered at Oscar 2018)
बॉलीवुड इंडस्ट्री ने हाल ही में श्रीदेवी (Sridevi) और शशि कपूर (Shashi Kapoor) जैसे दो दिग्गज कलाकारों को खोया है. सिनेमा जगत के साथ-साथ लाखों-करोड़ों फैंस इन दोनों सितारों के योगदान को कभी नहीं भूला पाएंगे. सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री ने ही इन दोनों सितारों को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित नहीं की है बल्कि हॉलीवुड ने भी इन दोनों दिग्गज सितारों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
दरअसल हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर पुरस्कार समारोह के दौरान मेमोरियम सेक्शन में बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता शशि कपूर और अभिनेत्री श्रीदेवी को भी याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. शशि कपूर भारत के उन चंद सितारों में से एक रहे हैं जिन्होंने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी काम किया है. बता दें कि पिछले साल शशि कपूर का निधन हुआ था जबकि इसी साल कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री ने श्रीदेवी को खोया है.
वहीं विद्या बालन ने ट्वीट किया है कि ऑस्कर ने हमारी प्यारी श्रीदेवी को याद किया है और उनकी विरासत हमेशा ज़िंदा रहेगी, दूसरी तरफ अभिनेता वरुण धवन ने भी श्रीदेवी और शशि कपूर को ऑस्कर में याद किए जाने को लेकर ट्वीट किया है.
https://twitter.com/vidya_balan/status/970513537717194752
https://twitter.com/Varun_dvn/status/970511585205800960
यह भी पढ़ें: रामेश्वरम में बोनी कपूर ने जाह्नवी और ख़ुशी के साथ श्रीदेवी की अस्थियाँ कीं विसर्जित
[amazon_link asins='B077D5TBVY,B07576XTB3,B01JETUM5U,B01GFPCDKS' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='db03a49b-2033-11e8-8dff-d97b57b3abca']