Categories: TVEntertainment

सुमोना चक्रवर्ती के बाद ‘द कपिल शर्मा’ शो में हुई रोशेल राव की वापसी, मेकर्स ने किया कंफर्म (After Sumona Chakravarti Rochelle Rao Confirms Her Return To ‘The Kapil Sharma Show’)

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले पॉप्युलर कॉमेडी शो में पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट रोशेल राव कमबैक रही हैं. टेलीविज़न स्क्रीन पर 21 अगस्त से “द कपिल शर्मा शो’ दोबारा ऑनएयर हो रहा है. इससे पहले भी रोशेल राव ने कपिल शर्मा कॉमेडी शो में “लॉटरी का किरदार निभाया था. ऑडियंस को कपिल के साथ रोशेल की कॉमिक टाइमिंग बेहद पसंद आई थी इसलिए ऑडियंस की जबरदस्त डिमांड पर उन्हें शो में दोबारा वापस लाया रहा है.

टीवी एक्ट्रेस रोशेल राव एक बार फिर से सोनी टीवी के पॉप्युलर कॉमेडी टॉक शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापसी करने को तैयार हैं और हर वीकेंड के अंत में दर्शकों को मनोरंजन करेंगी. कपिल शर्मा शो के पिछले सीजन में रोशेल राव नज़र नहीं आ रही थी. रोशेल की किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, इसीलिए इस बार कॉमेडी शो की इस नए सीजन में दर्शकों की जबर्दस्त डिमांड पर उन्हें शो में वापस लाया जा रहा है और रोशेल भी शो में दोबारा आने के लिए काफी उत्साहित हैं.

एक्ट्रेस रोशेल राव ने ई टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा, “हां, मैं पॉप्युलर  ‘द कपिल शर्मा कॉमेडी शो’ में कमबैक कर रही हूं. मुझे ये स्पेस पसंद है. मुझे  किरदार बहुत पसंद है. लोगों को हंसाना इतना आसान नहीं हैं, लेकिन मुझे ये काम बेहद पसंद हैं. कपिल शर्मा शो में दोबारा वापस लौटने पर  रहा है, जैसे मैं अपने परिवार के पास लौट रही हूं. मुझे ऐसा भी लग रहा है कि कोरोना महामारी के इस कठिन समय में लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने की चांस मुझे मिल रहा है और मैं  इसे जरूर करना चाहूंगी। क्योंकि  ऐसे कठिन समय में हम सभी को खूब हंसने और ख़ुशी के पल के पल बिताने की जरुरत है.”

बता दें कि मोस्ट पॉप्युलर कॉमेडी शो इस वीकेंड यानि 21 अगस्त से शुरू हो रहा है. ‘द कपिल शर्मा शो’ में रोशेल राव के कमबैक की घोषणा होने के बाद से फैंस बड़ी बेताबी से इस लोकप्रिय कॉमेडी टॉक शो के नए सीजन का इंतज़ार कर रहे हैं. शो के इस नए सीजन में गेस्ट के रूप में शो की शोभा बढ़ाने वाले सेलेब्रिटी होंगे बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार.

कपिल शर्मा शो के इस नए सीजन के पहले एपिसोड में अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘बेल बॉटम’ को प्रमोट करते हुए नज़र आएंगे। यह फिल्म 19  अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज़ हो रही है.

कॉमेडी शो के मेकर्स ने हालिया ही “द कपिल शर्मा शो’ का फर्स्ट प्रोमो लॉन्च किया है. इस प्रोमो में कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, भारती सिंह, चंदन प्रभाकरन, सुदेश लहरी और अर्चना पूरन सिंह के साथ सुमोना चक्रवर्ती भी शो में कमबैक करेंगी.

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

और भी पढ़ें: बहन रिया की शादी के बाद सोनम कपूर के खानदान से आई एक और गुड न्यूज़, कपूर परिवार में जल्द गूंजेंगी किलकारियां, गोदभराई की तस्वीरें हुईं वायरल! (Celebration Time: Sonam Kapoor’s Khandaan Reunites For Antara Marwah’s God Bharai

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रवीना टंडनने इतरांप्रमाणे राजकारणाची वाट का धरली नाही? अभिनेत्रीने सांगितले खरे कारण (‘Someone Would Have Shot Me…’ Raveena Tandon Gave Reason for Not Entering Politics)

गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…

November 21, 2024

जेव्हा सुष्मिता सेनने दिलेली विक्रम भट्ट यांच्यासोबतच्या नात्याची कबुली (When Sushmita Sen Said About Her Relationship With Married Vikram Bhatt)

बॉलिवूडची सुंदर अभिनेत्री आणि माजी मिस युनिव्हर्स सुष्मिता सेन जवळपास 10 वेळा प्रेमात पडली होती,…

November 21, 2024

दिवंगत आई्च्या स्मर्णार्थ अर्जुन कपूरने पाठीवर कोरला टॅटू, त्यावर लिहिले रब रखा…. (Rab Rakha… Arjun Kapoor pays tribute to late mother with new tattoo, Writes emotional post)

अभिनेता अर्जुन कपूर गेल्या काही काळापासून मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपमुळे चर्चेत आहे. याशिवाय, सध्या तो रोहित…

November 21, 2024
© Merisaheli