Categories: FILMEntertainment

बहन रिया की शादी के बाद सोनम कपूर के खानदान से आई एक और गुड न्यूज़, कपूर परिवार में जल्द गूंजेंगी किलकारियां, गोदभराई की तस्वीरें हुईं वायरल! (Celebration Time: Sonam Kapoor’s Khandaan Reunites For Antara Marwah’s God Bharai)

14 अगस्त को बहन रिया कपूर की शादी के बाद एक बार फिर अब कपूर परिवार में जश्न का माहौल है. सेलिब्रेशन के लिए पूरा कपूर ख़ानदान एक साथ नज़र आया और ये तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं.

दरअसल बीते दिनों सोनम कपूर की प्रेगनेंसी की खबरें काफ़ी वायरल हुई थीं और लोग उनके लूज़ कपड़े देख ये अटकलें लगाने लगे थे कि सोनम ज़रूर प्रेगनेंट हैं. इसी बीच कपूर परिवार में गोदभराई की रस्म की तस्वीरों ने सबका ध्यान खींचा, पर ये गोदभराई सोनम की नहीं, उनकी भाभी अंतरा मोतीवाला की हुई है. वो जल्द ही मां बनने जा रही हैं.


रिया कपूर-करण बूलानी की शादी के चार दिन सोनम कपूर के भाई मोहित मारवाह की पत्नी अंतरा मोतीवाला की गोदभराई की रस्म परिवार में धूमधाम से मनाई गई जिसमें सभी लोग शामिल हुए. शनाया कपूर से लेकर ख़ुशी और जाह्नवी कपूर तक ट्रेडिशनल लुक में नज़र आए.

यह भी पढ़ें: बहन रिया की शादी पर बेहद भावुक हुईं सोनम कपूर, ख़ूबसूरत अनदेखी तस्वीरें शेयर कर बहन और जीजू करण के लिए लिखा स्पेशल नोट! (Unseen Pictures: Sonam Kapoor Gets Emotional At Sister Rhea Kapoor’s Wedding Ceremony, See Pics)

मोहित मारवाह-अंतरा की शादी साल 2018 में दुबई में हुई थी और यही वो शादी है जिसको अटेंड करने श्रीदेवी भी गई थीं और वहां उनकी आकस्मिक मौत हो गई थी. अंतरा सोनम के कज़िन मोहित की पत्नी हैं और गोदभराई की तस्वीरों में वो काफ़ी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं कपूर सिस्टर्स भी काफ़ी खुश और खूबसूरत लग रही थीं.

संजय कपूर की बेटी शनाया ने भी और सोनम कपूर ने भी सेलिब्रेशन की ये पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जिसमें अर्जुन कपूर और अंशुला से लेकर सभी फ़ैमिली मेम्बर्स साथ दिखे, शनाया, ख़ुशी, जाह्नवी, रिया, सोनम!

सोनम ने कैप्शन में लिखा है- खानदान फॉर द अंतरा की गोद भराई. हम आपको प्यार करते हैं…

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: कुछ रंग प्यार के फेम एरिका फर्नांडिस की साड़ी पहनने की अदा है सबसे जुदा, बेहद पॉप्युलर है उनका साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल, आप भी ले सकती हैं टिप्स! (Tv Actress Erica Fernandez Gives Major Saree Draping Goals With Her Stylish Traditional Looks, See Pictures)

Geeta Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli