Entertainment

तेजस के फ्लॉप होने से परेशान हुईं कंगना रनौत, मन की शांति के लिए पहुंचीं द्वारिकाधीश, बोलीं- यहां आते ही सारी चिंता दूर हो गई (After Tejas’ box office failure, Kangana Ranaut visits Dwarkadhish temple, Says- My heart was very troubled for some day)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मच अवेटेड फील तेजस का बुरा हाल है. एरियल एक्शनर फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. कंगना ने फिल्म का जमकर प्रमोशन किया था, बावजूद इसके फिल्म को बेहद ठंडा रिस्पॉन्स (Tejas box office report) मिल रहा है. फिल्म का हाल इतना बुरा है कि कई जगहों पर तो फिल्म के शोज कैंसल करने पड़ रहे हैं. फिल्म के फ्लॉप हो जाने के बाद से ही कंगना को लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. लगता है इसी से परेशान होकर कंगना बीते दिन द्वारिकाधीश (Kangana Ranaut visits Dwarkadhish temple) पहुंचीं. वहां तो भगवान के चरणों में सुकून और मन की शांति की तलाश में गई थीं.

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर द्वारिकाधीश के धाम से कई तस्वीरें शेयर (Kangana Ranaut shares pics from Dwarkadhish) की हैं और बताया है कि वो कई दिनों से बेचैन थीं और अब यहां आकर उनकी परेशानी कुछ कम हुई है. कंगना गोल्डन साड़ी में द्वारिकाधीश मंदिर पहुंचीं थीं. गले में मोतियों की माला, लाल बिंदी, रेड लिपस्टिक और मिनिमल मेकअप में हालांकि कंगना खूबसूरत लग रही हैं, लेकिन उनके चेहरे पर चिंता और परेशानी साफ झलक रही है. 

ये तस्वीरें शेयर करते हुए कंगना ने अपनी मनोदशा बयां करते हुए लिखा है, “कुछ दिनों से हृदय बहुत व्याकुल था, ऐसा मन हुआ कि द्वारिकाधीश के दर्शन करूं, श्री कृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारिका में आते ही, यहां की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा कि मेरी सारी चिंताएं टूट कर मेरे कदमों में गिर गई हों. मेरा मन स्थिर हो गया और अनंत आनंद की अनुभूति हुई. हे द्वारिकाधीश इसी तरह अपनी कृपा बनाये रखना 🙏 हरे कृष्णा.”

कंगना ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो नाव में बैठकर द्वारकाधीश की पुण्य नगरी की सैर कर रही हैं. इस वीडियो में भी कंगना के चेहरे पर उदासी साफ दिख रही है. 

बता दें कि कंगना का करियर लगातार डाउनफॉल से गुजर रहा है. पिछले कुछ सालों में उनकी कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, जिनसे कंगना को काफी उम्मीदें भी थीं, लेकिन उनकी कोई भी फिल्म नहीं चली. पिछले 8 सालों से उन्हें एक हिट फिल्म का इंतजार है. तेजस से उन्हें बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन ये फिल्म भी बुरी तरह पिट गई है. ऐसे में कंगना का स्टेस्ड होना लाजमी है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कपल्स में दरार की वजह न बनें फाइनेंशियल हैबिट्स (Financial Habits Should Not Become The Cause Of Rift In Couples)

केस 1ः विधि और निखिल का विवाह हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए थे…

November 24, 2024

कहानी- निमकी (Short Story- Nimkee)

एक अशिक्षित, मगर समझदार रानी के कथन से मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरे…

November 24, 2024

A Gentleman

Tushar, the safety valve of the tank is broken, all the water is spilling,” said…

November 24, 2024
© Merisaheli