Entertainment

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या हुईं 12 साल की, अनसीन फोटो शेयर कर कपल ने सोशल मीडिया पर किया बेटी को बर्थडे विश (Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan Wish Daughter Aaradhya On 12th Birthday, Share Unseen Pics)

अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन आज 12 साल की हो गई हैं. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एडोरेबल थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए बेटी आराध्या को उनके 12वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक स्वीट-सा नोट लिखकर बेटी आराध्या बच्चन को बर्थडे विश किया. बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन आज यानि 17 नवंबर को 12 साल की हो गई हैं.

ऐश्वर्या राय ने अपने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा है- ✨❤️ अन्कंडीशनली मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ और हमेशा करती रहूंगी माय डार्लिंग एंजेल आराध्या 🥰💖😍 तुम मेरी लाइफ का प्यार हो, मैं तुम्हारे लिए ही जीती हूँ. तुम मेरी सोल हो. तुमको 12वां जन्मदिन मुबारक हो. भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखें. मेरी लाइफ में होने के लिए तुम्हें धन्यवाद. I love you the mostestestestestestestestestestestestest❣️You are the bestestestestestestestestestestestest❣️😍😘❤️💖💝🌟🧿🌈🍀✨❤️💖💝🧿✨.”

हैप्पी और प्राउड फादर अभिषेक बच्चन ने भी एक कैंडिड और आसीन फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस आसीन फोटो में वे नन्ही आराध्या के साथ मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा- Happy birthday my little princess! I love you mostest. ❤️.”

बेटी आराध्या के लिए शेयर की गई अभिषेक और ऐश्वर्या की इस पोस्ट पर उनके फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं. अभिषेक बच्चन की बहन और आराध्य की बुआ श्वेता बच्चन ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए दो रेड कलर के हार्ट वाले इमोजी सेंड किये हैं. एक्टर फरहान अख्तर, प्रीति ज़िंटा और ईशा देओल सहित अनेक सेलेब्स आराध्या को बर्थडे विश किया है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli