अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच तलाक की ख़बर कही समय से सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं. इसमें कितनी सच्चाई है, ये तो पता नहीं, लेकिन ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को बेटी आराध्या बच्चन संग दुबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों के तलाक की अफवाह के बीच कपल के फैंस इस विडियो को पुराना बता रहे हैं.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की खबरें काफी समय उड़ रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या काफ़ी समय से अभिषेक बच्चन से अलग रह रही हैं. लेकिन कपल के फैंस आज भी उनके लिए कंसर्न्ड हैं.
तलाक की अफवाहों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वायरल वीडियो दुबई एयरपोर्ट का है. इस वीडियो में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन एक साथ नजर आ रहे हैं.
इंडस्ट्री के नामचीन परिवार की बहू होने के नाते ऐश्वर्या राय ने तलाक की खबरों पर चुप्पी साध रखी है. और अभिषेक बच्चन ने भी अपनी चुप्पी की बनाए रखा है.
इसी बीच बेटी आराध्या संग ऐश्वर्या और अभिषेक का ये वीडियो दुबई से वायरल हो गया है.बच्चन परिवार के इन तीनों सदस्यों का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है.
इस वीडियो को एक फैन क्लब ने शेयर किया है, जिसमें ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या दुबई एयरपोर्ट से फ्लाइट में बोर्ड होने के लिए बस में बैठते हुए दिखाई दे रहे हैं.
अभिषेक आगे-आगे चल रहे हैं और पीछे-पीछे मां-बेटी की जोड़ी अभिषेक बच्चन को फॉलो कर रही है. अभिषेक रेड कलर हुडी, ब्लैक जींस, और व्हाइट शूज पहने हुए भूत कैजुअल लुक में दिख रहे है.
ऐश्वर्या लॉन्ग ब्लैक ड्रेस में गॉर्जियस लग रही थीं. आराध्या पिंक टॉप, जींस अर्नपिंक स्कार्फ पहने हुए नजर आ रही है.
इस वायरल वीडियो को देखकर फैंस को बड़ी राहत मिली है. उन्हें ये आभास हो गया है कि ऐश और अभिषेक के बीच पहले जैसा सब ठीक हो गया है. फैंस कॉमेंट करके कपल से सवाल पूछ रहे हैं की ये बीते साल का पुराना वीडियो है.
कोई कह रहा है कि ये वीडियो पिछले साल के अवॉर्ड शो का है.एक और फैंस ने पूछा है कि- ये नया वीडियो हैं. एक फैन ने लिखा है कि ये पुराना वीडियो है, दुबई का नहीं है. ये गो एयर की फ्लाइट है, जो अब नही चलती है. और अब आराध्या के बाल फ्रिंज नहीं है.
.
छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस और एकता कपूर की नागिन निया शर्मा (Nia Sharma) किसी…
आहारात रोज फळांचा समावेश असावा असा सल्ला डॉक्टर नेहमीच देत असतात. प्रत्येक मोसमानुसार बाजारात वेगवेगळी…
मॉडेल आणि अभिनेता पारस छाबरा त्याच्या प्रोफेशनल लाईफपेक्षा त्याच्या लव्ह लाईफमुळे जास्त चर्चेत असतो. काही…
आपल्या सोशिक अभिनयानं चाहत्यांना रडवणारी अभिनेत्री अलका कुबल, बोल्ड ॲन्ड ब्युटिफुल सई ताम्हणकर आणि महाराष्ट्राची…
If clothes are your weakness and you can’t resist shopping, check out these valuable tips…
गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…