Entertainment

दुबई एयरपोर्ट से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का विडियो हुआ वायरल, दोनों को एकसाथ देखकर फैंस हुए एक्साइटेड, बोले – क्या ये लेटेस्ट है? (Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan’s Viral Video From Dubai Airport Excites Fans, ‘Is It Latest?)

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच तलाक की ख़बर कही समय से सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं. इसमें कितनी सच्चाई है, ये तो पता नहीं, लेकिन ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को बेटी आराध्या बच्चन संग दुबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों के तलाक की अफवाह के बीच कपल के फैंस इस विडियो को पुराना बता रहे हैं.

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की खबरें काफी समय उड़ रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या काफ़ी समय से अभिषेक बच्चन से अलग रह रही हैं. लेकिन कपल के फैंस आज भी उनके लिए कंसर्न्ड हैं.

तलाक की अफवाहों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वायरल वीडियो दुबई एयरपोर्ट का है. इस वीडियो में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन एक साथ नजर आ रहे हैं.

इंडस्ट्री के नामचीन परिवार की बहू होने के नाते ऐश्वर्या राय ने तलाक की खबरों पर चुप्पी साध रखी है. और अभिषेक बच्चन ने भी अपनी चुप्पी की बनाए रखा है.

इसी बीच बेटी आराध्या संग ऐश्वर्या और अभिषेक का ये वीडियो दुबई से वायरल हो गया है.बच्चन परिवार के इन तीनों सदस्यों का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है.

इस वीडियो को एक फैन क्लब ने शेयर किया है, जिसमें ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या दुबई एयरपोर्ट से फ्लाइट में बोर्ड होने के लिए बस में बैठते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अभिषेक आगे-आगे चल रहे हैं और पीछे-पीछे मां-बेटी की जोड़ी अभिषेक बच्चन को फॉलो कर रही है. अभिषेक रेड कलर हुडी, ब्लैक जींस, और व्हाइट शूज पहने हुए भूत कैजुअल लुक में दिख रहे है.

ऐश्वर्या लॉन्ग ब्लैक ड्रेस में गॉर्जियस लग रही थीं. आराध्या पिंक टॉप, जींस अर्नपिंक स्कार्फ पहने हुए नजर आ रही है.

इस वायरल वीडियो को देखकर फैंस को बड़ी राहत मिली है. उन्हें ये आभास हो गया है कि ऐश और अभिषेक के बीच पहले जैसा सब ठीक हो गया है. फैंस कॉमेंट करके कपल से सवाल पूछ रहे हैं की ये बीते साल का पुराना वीडियो है.

कोई कह रहा है कि ये वीडियो पिछले साल के अवॉर्ड शो का है.एक और फैंस ने पूछा है कि- ये नया वीडियो हैं. एक फैन ने लिखा है कि ये पुराना वीडियो है, दुबई का नहीं है. ये गो एयर की फ्लाइट है, जो अब नही चलती है. और अब आराध्या के बाल फ्रिंज नहीं है.

.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

विद्या बालन- मेरी नज़र में साड़ी बेहद सेक्सी परिधान है… (Vidya Balan- Meri Nazar Mein Saree Sabse Sexy Paridhan Hai…)

विद्या बालन बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ एक ज़िंदादिल शख्सियत है. अपने सशक्त अभिनय से…

November 5, 2024

मी सिंगल आणि खुष… रिलेशनशिप स्टेटसबाबत स्पष्टच बोलली निया शर्मा (Nia Sharma is Very Happy Even After Being Single)

छोट्या पडद्यावरील लोकप्रिय नागीन निया शर्माने तिच्या करिअरमध्ये आतापर्यंत अनेक हिट शोमध्ये काम केले आहे.…

November 5, 2024
© Merisaheli