Entertainment

तारा सुतारिया के एक्स-बॉयफ्रेंड आदर जैन ने की सगाई, कपल की रोमांटिक तस्वीरें देख करीना बोलीं- ‘मेहंदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना…’ (Tara Sutaria’s Ex-Boyfriend Aadar Jain Got Engaged, After Seeing Romantic Pictures of Couple, Kareena Kapoor Said – ‘Mehndi Laga ke Rakhna, Doli Saja ke Rakhna…’)

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और आदर जैन (Aadar Jain) ब्रेकअप के बाद अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. खबर है कि एक्ट्रेस के एक्स-बॉयफ्रेंड आदर जैन जल्द ही दूल्हा बनने वाले हैं और उन्होंने सगाई भी कर ली है. बता दें कि आदर जैन बीते कुछ समय से अलेखा आडवाणी को डेट कर रहे थे और दोनों के रिलेशनशिप की सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा थी, लेकिन तब दोनों ने अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया था. हालांकि अब आदर जैन ने अलेखा आडवाणी से सगाई करके अपने रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सगाई की रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद करीना कपूर खान ने कमेंट कर लिखा है- ‘मेहंदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना…’ इसके अलावा भी कई लोगों ने कपल को शुभकामनाएं दी हैं.

अलेखा आडवाणी से पहले आदर जैन बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया को डेट कर रहे थे. दोनों को कई बार कपूर खानदान की पार्टीज और फंक्शन्स में भी एक-दूसरे के साथ देखा गया था. दोनों ने साल 2020 से एक-दूसरे को डेट करना शुरु किया था, लेकिन साल 2022 में दोनों ने ब्रेकअप कर लिया. यह भी पढ़ें: आदर जैन से ब्रेकअप के बाद इस तलाकशुदा एक्टर पर आया तारा सुतारिया का दिल, नाम जानकर दंग रह जाएंगे आप (After Breakup with Aadar Jain, Tara Sutaria Fell in Love With This Divorced Actor, You Will be Surprised to Know His Name)

तारा सुतारिया से अलग होने के बाद आदर जैन की लाइफ में अलेखा आडवाणी की एंट्री हुई और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. अब आदर जैन ने अलेखा को समंदर किनारे शादी के लिए रोमांटिक अंदाज में प्रपोज करते हुए उनसे सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

आदर जैन ने अलेखा आडवाणी के साथ रोमांटिक तस्वीरों को शेयर किया है. यह प्रपोजल इतना शानदार है कि जिसने भी इन तस्वीरों को देखा वो देखता ही रह गया. दोनों की सगाई की इन तस्वीरों को लोग न सिर्फ पसंद कर रहे हैं, बल्कि उनको प्यार भरी शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.

बता दें कि इस कपल को पहली बार पिछले साल करीना कपूर की दिवाली पार्टी में साथ देखा गया था और अब दोनों की समंदर किनारे से रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें आदर जैन समंदर किनारे घुटने पर बैठकर अलेखा को प्रपोज करते दिख रहे हैं.

ये कपल पहली बार पिछले साल करीना कपूर की दिवाली पार्टी में साथ दिखा था और अब दोनों की ये रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इन फोटोज में आदर जैन समंदर किनारे घुटने पर बैठकर अलेखा को प्रपोज करते दिख रहे हैं. तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे में खोए हुए नजर आ रहे हैं.

आदर जैन और अलेखा आडवाणी की तस्वीरों पर वैसे तो कई सेलेब्स ने कमेंट किया है, लेकिन उनकी कजिन सिस्टर करीना कपूर का कमेंट सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है. करीना ने तस्वीरों पर कमेंट कर लिखा है- ‘येयेये मेहंदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना…’ करीना के अलावा करिश्मा कपूर ने भी कपल को सगाई की बधाई दी है.

हालांकि तारा सुतारिया के कुछ ऐसे फैन्स ने भी अपने रिएक्शन दिए हैं, जो आदर जैन की सगाई से खुश नजर नहीं आ रहे हैं. दरअसल, आदर ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन के जरिए अलेखा को अपना पहला क्रश और बेस्टफ्रेंड बताया है, जिसके बाद कई लोगों ने कमेंट के जरिए पूछा है कि अगर अलेखा पहला क्रश है तो फिर तारा कौन थीं. यह भी पढ़ें: तारा सुतारिया ने आदर जैन के साथ अपने ब्रेकअप को किया कन्फर्म, बोलीं- वे सिंगल हैं! अब डेटिंग नहीं (Tara Sutaria Confirms Breakup With Aadar Jain, Says- She Is Single)

गौरतलब है कि आदर जैन की गर्लफेंड से मंगेतर बनीं अलेखा आडवाणी मुंबई की रहने वाली एक एंटरप्रेन्योर हैं, जिन्होंने फैशन इंडस्ट्री में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. अलेखा पेशे से फैशन और जूलरी डिजाइनर हैं और वो वेलनेस कम्यूनिटी ऑल थिंग वेलनेस की फाउंडर हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

 नागाअर्जूनने दिली लेकाच्या दुसऱ्या लग्नाची माहिती ( Chaitanya and Sobhita Dhulipala Get Married, Father Nagarjuna Shared All Details)

साउथ चित्रपटातील कलाकार नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांची या वर्षी ऑगस्ट महिन्यात एंगेजमेंट झाली…

November 23, 2024

इन छोटे-छोटे हेल्थ सिग्नल्स को न करें इग्नोर (Don’t Ignore These Small Health Signals)

महिलाएं आमतौर पर अपनी हेल्थ की केयर नहीं करतीं. कई बार वो कुछ स्वास्थ्य समस्याओं…

November 23, 2024

‘शका लका बूम बूम’फेम संजू अडकला विवाहबंधनात, कोरिओग्राफर गर्लफ्रेंडशी केलं लग्न (Shaka Laka Boom Boom actor Kinshuk Vaidya ties the knot with girlfriend Diiksha Nagpal )

'शका लका बूम बूम' या लोकप्रिय टीव्ही शोचा संजू आठवतोय? संजूची भूमिका करून घराघरात प्रसिद्ध…

November 23, 2024

कहानी- बॉबी का निर्णय (Short Story- Bobby Ka Nirnay)

"कैसे हो बॉबी?" फोन विनोद का था. दोनों ओर के हालचाल का आदान-प्रदान होने के…

November 23, 2024
© Merisaheli