कान्स 2024 (Cannes 2024) के रेड कार्पेट पर अपना ग्लैमरस लुक दिखाने के बाद से , ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाथ फ्रैक्चर होने के बावजूद, ऐश्वर्या ने कान्स में खूब जलवा बिखेरा. सिर्फ ऐश्वर्या ही नहीं, कान्स में उनकी बेटी आराध्या (Aradhya Bachchan) ने जिस तरह मां का हाथ थामे रखा और उन्हें संभालती नजर आईं, उससे वो भी लगातार चर्चा में बनी रहीं. वहीं अब कान्स से लौटने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन ने बीती रात मां का बर्थडे (Aishwarya Rai Bachchan Celebrates Mom’s Birthday) धूमधाम से मनाया, जिसकी फोटोज इंस्टाग्राम पर की हैं.
कल यानी 23 मई 2024 का दिन ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए स्पेशल था, क्योंकि कल उनकी मां बृंदा राय (Brinda Rai) का बर्थडे था और हर साल की तरह इस साल भी ऐश्वर्या ने मिडनाइट में अपनी मां का बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी झलक अब उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर दिखाई है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
ऐश्वर्या ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए मां को बर्थडे विश किया है. इस मौके पर ऑल ब्लैक आउटफिट में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं. विंग्ड आईलाइनर व बोल्ड रेड लिप्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है. मां के बर्थडे पर उन्होंने दो केक कट किए और बेहद खुश लग रही हैं.
लेकिन सारी लाइमलाइट इस बार भी बच्चन फैमिली की लाडली आराध्या चुरा ले गईं, जिन्होंने नानी के बर्थडे पर खूब प्यार लुटाया. उन्होंने नानी के गले लगकर खूब पोज़ दिए. और सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है आराध्या के नए लुक की, एक बार फिर आराध्या नई हेयर स्टाइल में दिखाई दीं.
तस्वीरें शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने कैप्शन लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे डार्लिंग मम्मी-डोडा. आपसे बहुत प्यार करती हूं.’ तस्वीरें देखकर लग रहा है कि ऐश्वर्या ने मां के बर्थडे पर घर में ही छोटी सी पार्टी रखी थी, जिसमें फैमिली के कुछ मेंबर्स भी शामिल हुए थे. ऐश्वर्या और आराध्या ने फैमिली मेंबर्स के साथ भी तस्वीरें क्लिक करवाई.
फैंस अब इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और ऐश्वर्या की मां को बर्थडे विश कर रहे हैं. लेकिन इस फैमिली पिक्चर्स से अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को मिसिंग देखकर लोगों ने सवाल करने भी शुरू कर दिए हैं और इससे एक बार फिर ऐश्वर्या अभिषेक के रिश्ते में दूरी पर चर्चा शुरू हो गई है. बता दें कि पहले अभिषेक अपनी सासू मां के बर्थडे सेलिब्रेशन का हिस्सा रहते थे, लेकिन अनबन की खबरों के बीच न तो 2023 में वो सासू मां के बर्थडे में शामिल हुए थे, और इस बार भी अभिषेक गायब दिखे.
एक ज़माना था जब लड़का हो या लड़की, कम उम्र में यानी 18-20 साल में…
प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) हाल ही में पैरेंट्स बने हैं.…
गेल्या काही दिवसांपासून अभिषेक बच्चन आणि ऐश्वर्या राय बच्चन घटस्फोटाच्या बातम्यांमुळे चर्चेत आहेत. घटस्फोटाच्या अफवांच्या…
'कथा अनकही' फेम एक्ट्रेस (Katha Ankahee fame actress) अदिति देव शर्मा (Aditi Dev Sharma) के…
बीते काफी समय से अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)…
हर किसी की भागीदारी होती उस उत्सव में, उन लम्हों में… वे लम्हें आगे चलकर…