Categories: FILMEntertainment

दोबारा मां बनने वाली हैं ऐश्वर्या राय बच्चन? एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटोज़ को देख फैन्स ने पूछा- क्या ऐश प्रेग्नेंट हैं? (Aishwarya Rai Bachchan is Going to Become a Mother Again? See Her Latest Pics, Fans Asked- Is Aish Pregnant)

पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन लंबे अरसे से अपने चाहने वालों के दिलों पर राज कर रही हैं. अपनी दिलकश अदायगी और खूबसूरती से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली ऐश्वर्या की एक झलक पाने के लिए उनके चाहने वाले बेताब रहते हैं. अपनी एक्टिंग स्किल और खूबसूरती के लिए ऐश देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी मशहूर हैं. वैसे तो बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन अक्सर किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं, लेकिन इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन एक खास वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज़ के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं. इन तस्वीरों में उनके साथ पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन भी नज़र आ रही हैं. हालांकि इन तस्वीरों को देखकर फैन्स के होश उड़ गए हैं और ऐश्वर्या की प्रेग्नेंसी की अफवाहें जंगल में आग की तरह तेज़ी से फैलने लगी हैं. ऐश की लेटेस्ट फोटोज़ को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या ऐश्वर्या राय बच्चन दोबारा मां बनने वाली हैं? इन तस्वीरों को देखकर फैन्स सवाल कर रहे हैं कि क्या ऐश प्रेग्नेंट हैं? यह भी पढ़ें: जब ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने गलती से रणबीर कपूर को समझ लिया था अपना डैड, जानें इस मज़ेदार किस्से के बारे में (When Aishwarya Rai’s Daughter Aaradhya Mistakenly Hugged Ranbir Kapoor as Her Father, know About This Funny Incident)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जा रहा है कि हाल ही में ऐश्वर्या राय, उनके पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन आर सरथ कुमार के घर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने आर सरथ कुमार की फैमिली के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं. देखते ही देखते ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और फैन्स कयास लगाने लगे कि क्या ऐश्वर्या प्रेग्नेंट हैं और दोबारा मां बनने वाली हैं. इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- मुझे लग रहा है ये प्रेग्नेंट है. तो वहीं दूसरे ने लिखा है- ऐश्वर्या प्रेग्नेंट?

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, फोटोज़ में ऐश्वर्या राय बच्चन ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में नज़र आ रही हैं. इस दौरान ऐश नो मेकअप लुक में दिख रही हैं, लेकिन सभी तस्वीरों में उनका वजन कुछ बढ़ा हुआ सा दिख रहा है. इतना ही नहीं तस्वीरों को क्लिक करवाते समय ऐश्वर्या अपनी टमी को छुपाते हुए भी नज़र आ रही हैं. किसी तस्वीर में ऐश अपनी टीम को अपने हाथ से कवर किए दिख रही हैं तो किसी तस्वीर में वो बैठी हुई नज़र आ रही हैं. ऐसे में इन तस्वीरों को देखकर उनके फैन्स अंदाज़ा लगा रहे हैं कि शायद उनकी फेवरेट एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय से लेकर सलमान खान तक, इन 8 स्टार्स को है इन बातों का सबसे ज़्यादा पछतावा (From Aishwarya Rai To Salman Khan, These 8 Stars Regret)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

भले ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें देखने के बाद ऐश की प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन बच्चन परिवार की तरफ से फिलहाल इस मामले में कोई रिएक्शन नहीं आया है. आपको बता दें कि ऐश्वर्या ने पिछले कुछ समय से मीडिया और लाइमलाइट से दूरी बना ली है. बहरहाल, ऐश्वर्या वाकई में प्रेग्नेंट हैं या नहीं इस बात का पता आज नहीं तो कल चल ही जाएगा, लेकिन बात करें आराध्या की तो ऐश और अभिषेक के बेटी आराध्या का जन्म साल 2011 में हुआ था और अब उनकी बेटी करीब 9 साल की हो गई हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

पाकिस्तानच्या स्वातंत्रदिनाला रिलीज होणार हृतिक रोशनचा वॉर २, रिलीज डेटमध्ये मोठा बदल (Hrithik Roshan’s War 2 to release on Pakistan Independence Day, big change in release date)

यशराज फिल्मचा पुढील सिनेमा वॉर २ ची सध्या जोरदार चर्चा आहे. यामध्ये आता हृतिक रोशनचा…

November 29, 2023

फिल्म ‘कबीर सिंह’ के लिए शाहिद कपूर नहीं, रणवीर सिंह थे संदीप रेड्डी वांगा की पहली पसंद (Not Shahid Kapoor, Ranveer Singh Was Sandeep Vanga’s 1st Choice For ‘Kabir Singh’)

अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्मों के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने…

November 29, 2023

रणदिप हुड्डाच्या लग्नविधींना सुरुवात, दिर्घकालीन गर्लफ्रेंडसोबत अडकणार विवाहबंधनात(Inside Photos Of Randeep Hooda And Lin Laishram’s Pre-Wedding Festivities Goes Viral)

बॉलिवूड अभिनेता रणदीप हुड्डा आज त्याची दीर्घकाळची मैत्रीण लिन लैश्रामसोबत इंफाळमध्ये लग्न करणार आहे. लग्नापूर्वीचे…

November 29, 2023

कहानी- रुके रुके से कदम… (Short Story- Ruke Ruke Se Kadam…)

शादी के पांच साल बीत जाने के बाद अब भी ऐसा लगता है मानो वह…

November 29, 2023
© Merisaheli