अजय देवगन और काजोल का नाम बॉलीवुड के मशहूर सेलेब्रिटी कपल्स में शुमार है. रियल लाइफ ही नहीं, बल्कि रील लाइफ में भी दोनों की केमेस्ट्री को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. काजोल इंडस्ट्री में अपने जॉली नेचर और दोस्ताना मिज़ाज के लिए जानी जाती हैं. वैसे तो फिल्मी पर्दे पर काजोल ने कई एक्टर्स के साथ काम किया है, लेकिन उन सब में शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी सुपरहिट रही है. कहा जाता है कि अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल और शाहरुख खान की केमेस्ट्री से जलते थे, इसलिए उन्होंने काजोल को शाहरुख के साथ काम न करने की हिदायत दे दी थी. आइए एक नज़र डालते हैं इस किस्से पर…
शादी के बंधन में बंधने से पहले काजोल और अजय देवगन ने कई फिल्मों में काम किया था. धीरे-धीरे उनमें दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद काजोल और अजय देवगन ने साल 1999 में शादी कर ली थी. शादी के बाद एक समय ऐसा आया जब उन्होंने काजोल को शाहरुख खान के साथ काम करने से मना कर दिया था. यह भी पढ़ें: ‘निसा के जन्म के बाद सास ने कहा, करियर पर ध्यान दो’, काजोल ने बताया कि मां बनने के बाद कैसे मिला सास और अजय देवगन का सपोर्ट (Kajol Reveals How Mother-In-Law Advised Her To Start Working After Her Daughter Nysa’s Birth, She Says, Ajay Devgn Was Also Very Supportive)
आपको बता दें कि काजोल और अजय देवगन ने ‘इश्क’, ‘प्यार तो होना ही था’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन पर्दे पर हमेशा से ही काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया है. काजोल और शाहरुख खान ने ‘बाजीगर’, ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. दोनों के लिए दीवानगी का आलम कुछ ऐसा था कि उनकी फिल्मों को देखने के लिए फैन्स सिनेमाघरों तक खींचे चले आते थे.
जब इन दोनों की जोड़ी पर्दे पर सुपरहिट थी, उस दौरान ऐसी खबरें भी आई थीं कि अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल और शाहरुख खान की केमेस्ट्री से जलते हैं, इसी वजह से उन्होंने काजोल को शाहरुख के साथ काम न करने की हिदायत दी थी. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लोग काजोल और अजय से ज्यादा काजोल और शाहरुख की दोस्ती के बारे में चर्चा करते थे, जो अजय को नागवार गुजरी और उन्होंने अपनी पत्नी काजोल को शाहरुख के साथ काम करने से मना कर दिया.
हालांकि एक इंटरव्यू में शाहरुख खान से जब इस बारे में पूछा गया तो एक्टर ने कहा था कि उन्हें यह नहीं पता है कि अजय ने ऐसी कोई शर्त रखी है. अगर अजय के मना करने की वजह से काजोल मेरे साथ काम नहीं करेंगी तो मैं उनके फैसले की इज्जत करूंगा, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि अजय ने ऐसा कुछ काजोल से कहा है. इसके साथ ही किंग खान ने कहा था कि अगर काजोल की तरह मेरी पत्नी गौरी एक्ट्रेस होती तो मैं उन्हें कभी ऐसा नहीं कहता कि उन्हें किसके साथ काम करना है और किसके साथ नहीं करना है. यह भी पढ़ें: काजोल ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा! सारी फोटोज की डिलीट, लिखा क्रिप्टिक पोस्ट: ‘ज़िंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुज़र रही हूँ’ (Kajol Takes A Break From Social Media, Writes Cryptic Post- ‘Facing One Of The Toughest Trials Of My Life’)
बहरहाल, काजोल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो करीब तीन दशकों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपने फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने के बाद अब काजोल ओटीटी पर दस्तक दे रही हैं. वो जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज़ ‘द ट्रायल’ में एक वकील की भूमिका में नज़र आएंगी.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)
आनंद सिर्फ़ उसे नज़रअंदाज़ करता आया था, कभी तलाक़ की बात करता भी नहीं था.…
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मां बनने के बाद से ही ज्यादा सुखियों में आ गई…
बिग बॉस 16 सह घराघरात नाव कमावणारा स्पर्धक अब्दू रोजिकबद्दल एक दुःखद बातमी ऐकायला मिळत…
अनंत चतुर्दशी झाल्यानंतर भाद्रपद महिन्याच्या वद्य पक्षात पितृ पंधरवडा असतो. प्रतिपदा ते अमावस्या हा काळ…
बिग बॉस 16 (Big Boss 16) से घर घर में अपनी पहचान बनाने वाले कंटस्टेंट…
बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में शुमार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)…