Categories: FILMEntertainment

राष्ट्रभाषा को लेकर साउथ एक्टर किच्चा सुदीप से सोशल मीडिया पर भिड़े अजय देवगन, बोले- हिंदी राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी(Ajay Devgn hits back at Kichcha Sudeepa’s comment on national language, says- Hindi was, is and always will be our national language)

विवादों से हमेशा दूरी बनाए रखनेवाले अजय देवगन राष्ट्र भाषा वाले मुद्दे पर साउथ एक्टर किच्चा सुदीप से सोशल मीडिया पर भिड़ गए हैं. इस मुद्दे को लेकर दोनों में ऐसी ट्वीटर पर ऐसी तू तू मैं मैं छिड़ी हुई है कि ये मुद्दा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

बुधवार की शाम अजय देवगन और साउथ एक्टर किच्चा सुदीप अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के चलते चर्चा में आ गए. दरअसल ‘केजीएफ 2’ की सफलता के बाद किच्चा सुदीप ने एक बयान दिया था कि ‘हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है. बॉलीवुड पैन इंडिया फिल्में बनाने में  स्ट्रगल कर रहा है. जबकी साउथ की फिल्में पहले से ही सफल रही हैं.’ किच्चा के इस बयान पर अजय देवगन ने उनके लिए एक ट्वीट किया और किच्चा सुदीप को करारा जवाब दिया.

अजय देवगन ने राष्ट्र भाषा वाले मुद्दे पर किच्चा सुदीप को घेरते हुए लिखा था, “सुदीप किच्चा मेरे भाई… आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है, तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन.’

इसका जवाब भी किच्चा सुदीप ने तुरंत दिया और लिखा, ‘हेलो अजय देवगन सर… जिस प्रसंग में मैंने वो बात कही थी, वो शायद आप तक बिलकुल अलग तरह से पहुंची. जब आपसे पर्सनली मिलूंगा तब बताऊंगा कि मैंने वो स्टेटमेंट क्यों दिया था. यह हर्ट करने, उकसाने या कोई बहस शुरू करने के लिए नहीं था. मैं ऐसा क्यों करूंगा सर? सुदीप ने आगे लिखा, ‘मैं देश की हर भाषा से प्यार और उसका सम्मान करता हूं. मैं चाहता हूं कि यह टॉपिक यहीं खत्म हो जाए…क्योंकि वह लाइन मैंने एकदम अलग कॉन्टेक्स्ट में कही थी. आपको हमेशा बहुत प्यार और शुभकामनाएं, उम्मीद करता हूं जल्द मिलेंगे.’

सुदीप ने एक और ट्वीट में लिखा, “अजय देवगन सर आपने जो टेक्स्ट हिंदी में भेजा वो मैं समझ गया. ऐसा सिर्फ इसलिए क्योंकि हम सबने हिंदी का सम्मान किया, प्यार दिया और इसे सीखा. बुरा मत मानिएगा सर लेकिन सोच रहा हूं कि क्या होता अगर मैंने कन्नड़ में जवाब दिया होता. क्या हम भी भारत के नहीं हैं सर?”

अजय देवगन ने किच्चा के इस ट्वीट का भी रिप्लाई दिया और लिखा, “हाय सुदीप किच्चा, तुम दोस्त हो. गलतफहमी दूर करने के लिए शुक्रिया. मैंने फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा एक समझा. हम सबकी भाषा का सम्मान करते हैं और सबसे उम्मीद करते हैं कि हमारी भाषा का सम्मान करें. शायद समझने में कुछ रह गया.”

हालांकि ट्वीटर पर अपने अपने मन की बात कहने के बाद अजय देवगन और किच्चा सुदीप के बीच मामला शांत हो गया है, लेकिन अब दूसरे सेलिब्रेटीज इस मुद्दे पर रिएक्शन दे रहे हैं. इनमें से कुछ अजय देवगन को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

बता दें कि अजय देवगन उन एक्टर्स में से हैं, जो ज़्यादातर राष्ट्रवाद और देशभक्ति को जगाने वाली फिल्मों में काम करते हैं. वहीं हिंदी भाषा के खिलाफ बोलनेवाले किच्चा खुद कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं. वह फूंक, रन, फूंक 2, रक्तचरित्र और दबंग 3 में काम कर चुके हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

‘वर्ल्ड मॅरो डोनर डे’ च्या निमित्ताने डोनर्स आणि रुग्ण मुलांसाठी झटणाऱ्या गॉडमदरचा सत्कार (Stem Cell Donors And Godmother Of Thalassemia Affected Children Felicitated On ‘World Marrow Donor Day’)

रक्ताचा कर्करोग किंवा थॅलेसेमिया हा जीवघेणा आजार जास्त करून लहान मुलांमध्ये आढळतो. त्याचा उपचार खर्चिक…

September 15, 2023

कहानी- आख़िरी ख़त (Short Story- Aakhiri Khat)

मेरी वेदना और पल-पल रिसते घावों की पीड़ा से तुम अनजान नहीं हो. सारा दुख-दर्द…

September 15, 2023

बेड से गिरी भारती सिंह, कमर में आई चोट, दर्द में पहुंचीं हॉस्पिटल (Bharti Singh falls off her bed, Hurts her back badly, Rushes to hospital)

लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) पिछले कई सालों से लोगों को एंटरटेन कर रही…

September 15, 2023

कभी ट्रेन में गाना गाते थे आयुष्मान खुराना, इस फिल्म को देखने के बाद किया एक्टर बनने का फैसला (Ayushmann Khurrana once used to Sing in the Train, After Watching This Film He Decided to Become an Actor)

बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों की वाहवाही लूटने वाले वर्सेटाइल…

September 15, 2023

बिग बॉसच्या नव्या पर्वात ३ अलग अवतारात करणार धम्माल; प्रोमो व्हिडीओ प्रदर्शित (Bigg Boss 17 Promo Video Is Out Salman Khan Seen In Different Look)

बिग बॉस १७ चा प्रोमो पाहून व्हाल थक्क... सलमान खान याला 'अशा' अंदाजात पाहिल्यानंतर म्हणाल...;…

September 15, 2023
© Merisaheli