Categories: FILMTVEntertainment

जरीन खान ने अपनी ही फिल्म को कहा था अश्लील, मेकर्स पर लगाए थे ये आरोप (Zareen Khan Had Called Her Own Film Obscene, These Allegations Were Leveled Against The Makers)

14 मई 1987 को मुंबई के पठान परिवार में जन्मी जरीन खान काफी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. हालांकि ये अलग बात है कि उन्हें ज्यादा फिल्मों में काम करने का मौका नहीं मिला है, जिसके बारे में उन्होंने बात भी की है. सलमान खान स्टारर फिल्म ‘वीर’ से एक्टिंग डेब्यू करने वाली जरीन खान इंग्लिश, हिंदी और उर्दू के अलाव मराठी और पाश्तो भाषा बोलने में भी माहिर हैं. एक्ट्रेस ने मुंबई के रिजवी कॉलेज ऑफ साइंस से अपनी पढ़ाई पूरी की है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

एक बार जरीन खान सलमान खान की फिल्म ‘युवराज’ की शूटिंग देखने के लिए गई हुई थीं. उसी दौरान सलमान खान ने उन्हें देखा और अपनी अगली फिल्म में काम करने का ऑफर दे दिया, जिससे जरीन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इसके बाद जरीन खान ने साल 2010 में आई समान खान की फिल्म ‘वीर’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया. फिल्म में जरीन के काम की हर किसी ने सराहना की थी. इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘अक्सर 2’ में काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने काफी बोल्ड सीन दिए थे. जब ये फिल्म रिलीज हुई तो उन्होंने अपनी इस फिल्म के बारे में कहा था कि, “ये काफी अश्लील है”.

ये भी पढ़ें: ‘भूल भुलैया’ में ऐश्वर्या राय को मिला था ‘मंजुलिका’ का ऑफर, लेकिन इस वजह से कर दिया इनकार (Aishwarya Rai Got The Offer Of ‘Manjulika’ In ‘Bhool Bhulaiyaa’, But Refused Because Of This)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बाद में जरीन ने फिल्म मेकर्स पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने फिल्म में जबरन छोटे कपड़े पहनाए थे. मेकर्स की इस बात से जरीन काफी ज्यादा नाराज भी हुई थी.

ये भी पढ़ें: कोई गोल्ड मेडलिस्ट, तो कोई है डिप्लोमा होल्डर… जानें बॉलीवुड की इन पढ़ी-लिखी हसीनाओं के बारे में (Someone Is A Gold Medalist And Someone Is A Diploma, Know About These Educated Beauties Of Bollywood)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया के इस युग में जरीन खान भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. तस्वीरों के साथ-साथ अपने वीडियोज भी वो आए दिन शेयर करती रहती हैं. उनके फैंस उनकी तस्वीरें और वीडियोज को काफी पसंद भी करते हैं.

ये भी पढ़ें: OMG: इन 9 सुपरहिट फिल्मों को करीना कपूर ने कर दिया था रिजेक्ट (OMG: These 9 Superhit Films Were Rejected By Kareena Kapoor)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जरीन खान के फिल्मों की बात करें तो वो ‘रेडी’, ‘हेट स्टोरी 2’, ‘हाउसफुल 2’, ‘1921’ और ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: जब लता मंगेशकर को मिला था शादी में गाने का ऑफर, उनका जवाब सुन आपका दिल खुश हो जाएगा (When Lata Mangeshkar Got The Offer To Sing At The Wedding, Your Heart Will Be Happy To Hear Her Answer)

Khushbu Singh

Recent Posts

समर हेल्थ केयर (Summer Health Care)

गर्मी के मौसम में आपकी सेहत ख़राब न हो, आप सेहतमंद रहें, इसके लिए ज़रूरी…

May 21, 2023

कहानी- अपना अपना सहारा (Short Story- Apna Apna Sahara )

“हम तुम्हें अच्छी लड़की समझते थे, मगर तुम्हारा इरादा जानकर मुझे नफ़रत होती है. आज…

May 21, 2023
© Merisaheli