सरकार द्वारा बैन हो चुके चाइनीज़ गेम PUBG को टक्कर देने के लिए एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही मल्टीप्लेयर एक्शन गेम FAU-G लेकर आ रहे हैं. इस बारे में अक्षय ने अपने ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट करके जानकारी दी. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस गेम से होने वाली कमाई का 20 फीसदी हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को डोनेट किया जाएगा. ये संस्था भारत के लिए बलिदान दे चुके फ़ौजियों के परिवार वालों की आर्थिक मदद के लिए बनाई गई है.
अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान का समर्थन करते हुए एक्शन गेम, फियरलेस FAU-G पेश करते हुए बेहद प्राउड फील हो रहा है. एंटरटेनमेंट के अलावा प्लेयर्स इसके जरिए सैनिकों के बलिदान के बारे में भी जान सकेंगे. इस गेम से होने वाली कमाई का 20 फीसदी भारत के वीर ट्रस्ट को डोनेट किया जाएगा.’
बता दें कि FAU-G का फुल फॉर्म यानी पूरा नाम है Fearless And United: Guards. गेम के पोस्टर को देखकर लग रहा है कि ये PUBG के टक्कर का गेम हो सकता है.
इस बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार कहते हैं, ‘भारत में युवाओं के लिए गेमिंग एंटरटेनमेंट का एक जरिया बन गया है. हमें उम्मीद है कि FAU: G के ज़रिए वे हमारे सैनिकों के बलिदानों के बारे में जानेंगे और शहीदों के परिवारों के लिए भी योगदान देंगे. इसके साथ हम पीएम मोदी के आत्मनिर्भर अभियान का समर्थन भी कर पाएंगे.’
यह गेम अक्टूबर के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है और यह Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध होगा.
बता दें कि चीन के साथ जारी विवाद के बीच भारत सरकार ने 118 चाइनीज़ मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया दिया है, जिसमें पॉपुलर गेमिंग ऐप PUBG भी शामिल है. इस चाइनीज़ गेमिंग ऐप को लेकर बच्चों और युवाओं में जबरदस्त क्रेज था और इसके बैन होने से काफी लोग निराश भी हो गए थे, लेकिन अक्षय कुमार का FAU-G शायद उनकी इस निराशा को कम कर देगा.
गणेश चतुर्थी, भगवान गणेश की पूजा और उत्सव का समय है. गणेश की मूर्ति भक्त…
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हर साल धूमधाम से गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट (Ganesh Chaturthi) करते हैं.…
'कुंडली भाग्य' या लोकप्रिय टीव्ही शोमध्ये प्रीताची भूमिका साकारणाऱ्या श्रद्धा आर्याला कोणत्याही ओळखीची गरज नाही.…
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बहन रिद्धिमा साहनी (Riddhima Sahni) भले…
"बाहर निकलो सब!" लोगों की भीड़ जुटने से मेरी हिम्मत बढ़ चुकी थी. डरी हुई…
मलायका अरोरा सध्या शॉकमध्ये आहे. तिचे वडील अनिल मेहता यांनी काल घराच्या बाल्कनीतून उडी मारून…