खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में असफल रही हैं, लेकिन उनकी फ्लॉप फिल्मों का…
खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में असफल रही हैं, लेकिन उनकी फ्लॉप फिल्मों का एक्टर की फैन फॉलोइंग से कोई लेना देना नहीं है, क्योंकि अक्षय कुमार के लिए लोगों के दिलों में दीवानगी पहले की तरह ही बरकरार है. आम लोग तो अक्षय कुमार के फैन हैं ही, लेकिन इंडस्ट्री के कुछ सेलेब्स भी खिलाड़ी कुमार के मुरीद हैं. बॉलीवुड के उन सितारों में एक ऐसा एक्टर भी शामिल है जो अक्षय को किसी फरिश्ते से कम नहीं मानता है. इसके पीछे की वजह जानकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे.
अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर अक्षय कुमार किस एक्टर के लिए फरिश्ते जैसे हैं तो हम आपको बता दें कि वो कोई और नहीं बल्कि एक्टर इमरान हाशमी हैं. जी हां, खुद इमरान हाशमी ने एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार को फरिश्ता बता दिया. इसके साथ ही उन्होंने इसकी वजह भी बताई. यह भी पढ़ें: आखिर क्यों अक्षय कुमार की फिल्मों का सीक्वल कर रहे हैं कार्तिक आर्यन, एक्टर ने दिया दिल जीतने वाला जवाब (Why is Kartik Aryan Doing Sequel of Akshay Kumar’s Films, actor gave Heart Winning Answer)
आपको बता दें कि इमरान हाशमी और अक्षय कुमार फिल्म ‘सेल्फी’ में साथ नज़र आनेवाले हैं. इस फिल्म में दोनों साथ काम कर रहे हैं और पहली बार अक्षय-इमरान की जोड़ी दर्शकों को पर्दे पर देखने को मिलेगी. दरअसल, फिल्म ‘सेल्फी’ के ट्रेलर लॉन्च पर इमरान ने अक्षय कुमार को फरिश्ता बता दिया.
एक्टर ने बताया कि वो पिछले 5-6 सालों में अक्षय कुमार के काफी करीब आए हैं. इमरान हाशमी की मानें तो जब वो बुरे दौर से गुज़र रहे थे, तब अक्षय कुमार ने ही एक फरिश्ते की तरह उनका साथ दिया था. उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार इंडस्ट्री के एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जिन्होंने उनके बुरे वक्त में उनको कॉल किया था.
दरअसल, इमरान हाशमी के बेटे को कैंसर हो गया था और अपने बेटे की हालत को देख एक्टर काफी परेशान हो गए थे. जब उनके बेटे कैंसर से जूझ रहे थे, तब इमरान काफी टूट गए थे. अपने उसी बुरे दौर का ज़िक्र करते हुए इमरान ने अक्षय को फरिश्ता बताया, क्योंकि उस दौरान अक्षय ने उनका साथ दिया था.
इमरान की मानें तो उनके लिए अक्षय कुमार किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं. पहले तो वो बतौर एक्टर अक्षय कुमार की इज्जत करते थे, लेकिन बुरे हालात ने उन्हें एहसास दिलाया कि अक्षय असल ज़िंदगी में एक नेक इंसान भी हैं. इसके साथ की एक्टर ने कहा कि ‘सेल्फी’ में उनके साथ काम करना एक सपना था जो अब पूरा हो गया है. यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन बने किरायेदार, शहजादा स्टार अब से रहेंगे शाहिद कपूर के सी फेसिंग जुहू अपार्टमेंट में, किराये में देंगे मोटी रकम (Kartik Aaryan Rents Shahid Kapoor’s Sea-facing Juhu Apartment For Whopping Price)
गौरतलब है कि इमरान हाशमी के बेटे अयान हाशमी को महज 4 साल की उम्र में कैंसर हो गया था. अपने बेटे की इस बीमारी के बारे में पता चलने के बाद एक्टर ने दिन रात एक कर बेटे का ईलाज कराया और इसका नतीजा यह हुआ कि अयान कैंसर को मात देने में कामयाब रहे और अब वो बिल्कुल स्वस्थ हैं.
आंवले को सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर हर रोज़ सुबह गर्म पानी के साथ लें. आंवले…
बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पर्सनल लाइफ में बीते कुछ समय से काफी…
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और कॉमेडियन व एक्टर सुनील ग्रोवर की लड़ाई तो जगजाहिर…
उसने तत्काल निर्णय लिया कि अपने परिवार की डूबती नैया को वह ख़ुद पार लगाएगी.…
जिस दिन से 'आप' नेता एमपी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को एक रेस्टोरेंट में…
मीति और मधुर बचपन से एक ही स्कूल में पढते थे, लेकिन मधुर के पिता का अचानक निधन हो गया और उसे मीति का स्कूल छोड़ सरकारी स्कूल में दाख़िला लेना पड़ा. लेकिन आते-जाते अक्सर दोनों के रास्ते मिल ही जाते थे और उनकी नज़रें मिल जातीं, तो दोनों केचेहरे पर अनायास मुस्कुराहट आ जाती. स्कूल ख़त्म हुआ तो दोनों ने कॉलेज में एडमिशन ले लिया था. दोनों उम्र की उस दहलीज़ पर खड़े थे जहां आंखों में हसीन सपने पलने लगते हैं. मधुर भी एक बेहद आकर्षक व्यक्तित्व में ढल चुका थाऔर उसके व्यक्तित्व के आकर्षण में मीति खोती जा रही थी. कई बार मधुर ने उसे आगाह भी किया था कि मीति तुम एक रईस पिता की बेटी हो, मैं तो बिल्कुल साधारण परिवार से हूं, जहां मुश्किल से गुज़र-बसर होती है, लेकिन मीति तो मधुर के प्यार में डूब चुकी थी. वहकब मधुर के ख्यालों में भी बस गई थी वह यह जान ही नहीं पाया. मीति कभी नोट्स, तो कभी असाइनमेंट के बहाने उसके पास आ जाती, फिर कभी कॉफी, तो कभी आइसक्रीम, ये सब तो उसका मधुरके साथ नज़दीकियां बढ़ाने का बहाना था. अब मीति और मधुर क़ा इश्क कॉलेज में भी किसी से छिपा नहीं रह गया था. करोड़पति परिवार की इकलौती लाडली मीति कोपूरा विश्वास था कि मध्यवर्गीय परिवार के मधुर के कैंपस सेलेक्शन के बाद वह पापा को अपने प्यार से मिलवायेगी. मल्टीनेशनल कंपनी के ऊंचे पैकेज का मेल मिलते ही मधुर ने मीति को अपनी आगोश में ले लिया ऒर वह भावुक हो उठा, ”मीति, तुम तो मेरे जीवन मेंकी चांदनी हो, जो शीतलता भी देती है और चारों ओर रोशनी की जगमगाहट भी फैला देती है. जब हंसती हो तो मेरे दिल में न जानेकितनी कलियां खिल उठती हैं. बस अब मेरी जिंदगी में आकर मेरे सपनों में रंग भर दो.” मीति मधुर के प्यार भरे शब्दों में खो गई और लजाते हुए उसने अपनी पलकें झुका लीं और मधुर ने झट से उसकी पलकों को चूम लिया था. इस मीठी-सी छुअन से उसका पोर-पोर खिल उठा. वह छुई मुई सी अपने में सिमट गई. लेकिन इसी बीच मीति के पापा ने उसकी ख्वाहिश को एक पल में नकार दिया और मधुर को इससे दूर रहने का फरमान सुना दिया. मधुर उदास पराजित-सा होकर दूर चला गया. दोनों के सतरंगी सपनों का रंग बदरंग कर दिया गया था. मधुर ने अपना फ़ोन नंबर भी बदल दिया था और अपनी परिस्थिति को समझतेहुए मीति से सारे संबंध तोड़ लिये थे. मीति के करोड़पति पापा ने धूमधाम और बाजे-गाजे के साथ उसे मिसेज़ मेहुल पोद्दार बना दिया. उसका अप्रतिम सौंदर्य पति मेहुल केलिए गर्व का विषय था. समय के साथ वह जुड़वां बच्चों की स्मार्ट मां बन गई थी. पोद्दार परिवार की बहू बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमतीऔर अपने चेहरे पर खिलखिलाहट व मुस्कान का मुखौटा लगाए हुए अपने होने के एहसास और वजूद को हर क्षण तलाशती-सी रहती. उसे किसी भी रिश्ते में उस मीठी-सी छुअन का एहसास न हो पाता और वह तड़प उठती. सब कुछ होने के बाद भी वह खोई-खोई-सी…