अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का करियर तीन दशकों में फैला हुआ है. उन्होंने अपने इतने लंबे करियर में हर तरह के रोल्स किए हैं. ऐक्शन फिल्मों से लेकर देशभक्ति से जुड़े किरदार तक, अक्षय ने हर तरह की भूमिका को पूरी शिद्द्त से निभाया है. उन्होंने अब तक बहुत सी हिट फिल्में दी हैं. यही वजह है कि उनका बैंक बैलेंस भी बहुत ज़्यादा है. कुछ दिनों पहले अमेरिकन मैगजीन फोर्ब्स ने टॉप 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले लोगों की लिस्ट जारी की थी. इसमें अक्षय कुमार का नाम 33वें नंबर पर हैं. ये लिस्ट जून 2018 से लेकर जून 2019 के दौरान हस्तियों की कमाई पर आधारित है, मैगजीन के अनुसार, अक्षय कुमार की कुल कमाई करीब 422 करोड़ रुपए यानी 65 मिलियन डॉलर रही.
हाल ही में अक्षय कुमार की आगामी फिल्म मिशन मंगल के इंटरव्यू के दौरान जब उनसे फोर्ब्स की लिस्ट और लिस्ट के बारे में पूछा उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सुनकर अच्छा लगता है लेकिन मैंने अभी तक सिर्फ हेडलाइन्स पढ़ी हैं और पूरा आर्टिकल नहीं पढ़ा है, पैसा मेरे लिए मायने रखता है लेकिन कुछ ही तरीकों से और मैं जानता हूं यह मेरे कठिन परिश्रम की कमाई है. अक्षय ने आगे कहा, ” मैंने हर एक रुपये के लिए कड़ी मेहनत की है. पैसा आपके पास आसानी से नहीं आता है. मैंने अपना खून और पसीना इसके लिए दिया है. तो हां यह मेरे लिए मायने रखता है. अक्षय कुमार की आगामी फिल्म मिशन मंगल काफी चर्चा में है. इस फिल्म में उनके साथ विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी और शरमन जोशी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…