Categories: FILMEntertainment

‘सेल्फी’ की रिलीज़ से पहले शिर्डी पहुंचे अक्षय कुमार, मत्था टेककर लिया साईं बाबा का आशीर्वाद (Akshay Kumar visits Shirdi temple before release of his film Selfiee, Seeks blessings of Sai Baba)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)/इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfiee) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी ये फिल्म 24 फरवरी को थिएटर में रिलीज होगी. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसे ऑडियंस का अच्छा रेस्पॉन्स मिला. इन दिनों अक्षय फिल्म के प्रमोशन में जी जान से जुटे हुए हैं. फिल्म की रिलीज़ से पहले अक्षय शिर्डी (Akshay Kumar visits Shirdi) पहुंचे और वहां साईं बाबा के पूजा दर्शन करके उन्होंने आशीर्वाद (Akshay Kumar seeks blessings of Sai baba)लिया. उनके शिर्डी दर्शन वाली तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

अक्षय कुमार जब साईं बाबा के मंदिर पहुंचे तो वहां बहुत भीड़ थी. उसी भीड़ के साथ अक्षय कुमार ने मंदिर पहुंचकर ‘साईं बाबा समाधि’ के दर्शन किए. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अक्षय कुमार ने शिर्डी पहुंचकर दोनों हाथ जोड़ कर साईं बाबा का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर एक्टर को साईं बाबा की प्रतिमा और शाल भी भेंट की गईं. एक्टर की इन तस्वीरों को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं.

इस दौरान अक्षय कुमार को देखने के लिए फैंस का जमावड़ा भी लग गया. सभी अपने फेवरेट स्टार के साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले लग रहे थे. शिर्डी मंदिर से अक्षय कुमार की एक वीडियो भी खूब वायरल हो रही है, जिसमें फैंस की भीड़ में एक शख्स गिर जाता है. फैन को गिरता देख तुरंत ही अक्षय कुमार पीछे मुड़ते हैं और उस व्यक्ति को खुद उठाते हैं. अक्षय कुमार के इस अंदाज की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.

बता दें कि अक्षय कुमार पहले इस कई बार बता चुके हैं कि वह साईं बाबा के भक्त हैं. इससे पहले भी वह कई बार साईं बाबा के चरणों का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंच चुके हैं. इसलिए फिल्म रिलीज़ होने से पहले इस बार भी वो साईं बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे.

24 फरवरी को रिलीज हो रही अक्षय कुमार की सेल्फी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर को यूजर्स ने अच्छी प्रतिक्रिया दी और. फिल्म में अक्षय के साथ एक्टर इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) भी अहम किरदार में नजर आएंगे. लोगों को अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की जोड़ी बहुत पसंद आ रही है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli