कल यानी रविवार को इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. इतना रोमांचक मैच देखकर उत्साहित थे. सभी इस मैच को लेकर बॉलीवुड के सितारे भी बेहद उत्साहित थे. अनुपम खेर, अक्षय कुमार, नीना गुप्ता जैसे फिल्म स्टार्स भी कल लॉर्ड्स में सुपर फाइनल देखने लॉर्ड्स पहुंचे. इस दौरान अक्षय कुमार ने खुलासा किया कि उनके बेटे आरव को ये खेल बिलकुल पसंद नहीं है और इसके पीछे की वजह उन्होंने शेयर की.
मैच शुरू होने से पहले अक्षय कुमार पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, वीवीएस लक्ष्मण और प्रेजेंटर जतिन सपरू के साथ मस्ती करते नजर आए. इस दौरान अक्षय ने खुलासा किया कि उनके बेटे आरव को क्रिकेट पसंद नहीं है लेकिन बेटी नितारा को बहुत पसंद है. अक्षय ने कहा, ‘मेरा बेटा आरव क्रिकेट से नफरत करता है क्योंकि मैं बहुत ज़्यादा क्रिकेट देखता हूं, लेकिन बेटी नितारा को ये देखना बहुत पसंद है. जब भी मैं क्रिकेट देखता हूं वो भी मेरे साथ इस गेम को देखती है.
अक्षय ने अपने बचपन का किस्सा शेयर करते हुए बताया कि वह स्कूल के दिनों में खूब क्रिकेट खेलते थे. उन्होंने कहा, ‘मैं अपने स्कूल में क्रिकेट खूब खेला है. प्लेयर्स को उनके अच्छे बॉलिंग और बैटिंग स्किल के कारण सेलेक्ट किया जाता था लेकिन मुझे फील्डिंग स्किल की वजह से टीम में लिया जाता था.’ काम की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल जल्द ही रिलीज़ होनेवाली है.
पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ (Punjab floods) ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. हज़ारों…
इंडस्ट्री में अपनी बोल्डनेस का तड़का लगाने वाली रागिनी MMS 2 एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा (Ragini…
... ऐसे ना जाने कितने काश थे, पर काश.. तो काश ही है... सोचा था…
टेलीविजन के पॉपुलर कपल गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) फिलहाल लाइफ…
जब से बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक प्यारी से बेटी राहा (Father Of…
न जाने कितने ही लोग व्यर्थ में जीवन काट देते हैं एक ही व्यक्ति के…