बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर बड़ी शानदार पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़ की अनाउंसमेंट की. इसके बाद तो जैसे…
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर बड़ी शानदार पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़ की अनाउंसमेंट की. इसके बाद तो जैसे सोशल मीडिया पर कपल को बधाई देने वालों का जमावड़ा ही लग गया.
एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. इसी साल अप्रैल में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के ढाई महीने बाद ही न्यूली मैरिड कपल ने प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज एक प्यारी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करके दी.
अब कपल की पैरेंटहूड जर्नी शुरू होने जा रही है. जैसे ही कपल ने प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की, चंद पलों में कपल को बधाई संदेश देने वालों की बाढ़ सी आ गई.
ख़ुशी के इस माहौल के बीच आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर अपनी डिस्प्ले फोटो को बदल दी है. और नई डिस्प्ले फोटो लगाई है. इस नई डीपी पर आलिया और उनके पति रणबीर कपूर एक दूसरे में खो हुए दिखाई दे रहे हैं. बैक राउंड में बेहद प्यारा दृश्य है.
आलिया भट्ट की इस नई डीपी को उनकी सास और रणबीर कपूर की मम्मी नीतू सिंह ने भी शेयर किया है. नीतू सिंह ने कपल को नई जर्नी की शुरुआत करने पर बधाई देते हुए इस तस्वीर को शेयर किया.
आलिया द्वारा शेयर की गई की इस फोटो पर नीतू सिंह ने भी अपना प्यार दिखाया है. कपल को आशीर्वाद देते हुए कैप्शन लिखा, ‘खुश रहो’.
आलिया की मम्मी ने भी अनसीन फोटो शेयर की और कपल को विश किया है. आलिया की बहन शाहीन ने भी पावर कपल की एक अनसीन फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ”मॉम एंड डैड🙃”.
सोशल मीडिया पर शेयर की आलिया और रणबीर की प्रेग्नेंसी की न्यूज़ ने बेशक हैडलाइन बन गई हो, लेकिन कुछ ट्रोलर्स को ये बात हज़म नहीं हो रही है. और वे तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.
किसी ने कमेंट किया कि मुझे पूरा यकीन है कि यह एक फिल्म का प्रोमशन या कुछ और होगा. किसी ने लिखा कि क्या होगा अगर बच्चा ब्रह्मास्त्र है? एक खूबसूरत कैंपेन है. एक अन्य ने लिखा कि 100% यकीन है कि यह ब्रह्मास्त्र के लिए पब्लिसिटी स्टंट है.
देशभर में आजादी के 75वें साल (Independence Day 2022) होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा…
अक्षय कुमार की फिल्मों से अक्सर मनोरंजन, देशभक्ति, इमोशन की अपेक्षा की जाती है और…
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म 'रक्षा बंधन' को लेकर चर्चा…
अपनी पत्नी का जोश और उसका विश्वास देखकर रघुवर ने सोचा, 'इसमें बुराई ही क्या…
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से हर घर में अपनी खास पहचान बना…
पिछले काफ़ी अरसे से लोगों के मन में बॉलीवुड (bollywood) के ख़िलाफ़ खटास आ गई…