कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो‘ (The Kapil Sharma Show) में हर हफ़्ते कोई न कोई स्टार अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचता है. हाल ही अगले हफ़्ते रिलीज होनेवाली फिल्म कंलक फिल्म की स्टार कास्ट कपिल के शो पर मेहमान बनीं. इस दौरान कपिल शर्मा शो के सेट पर वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर पहुंचे थे. लेकिन अगर रिर्पोट्स की मानें तो शो पर कुछ ऐसा हो गया है कि जिससे आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपसेट (Upset) हो गईं.
एक मशहूर अखबार में छपी खबर के अनुसार, आलिया भट्ट शो में खास एंजॉय नहीं कर पाईं. उनके साथ कीकू शारदा ने कुछ ऐसा मजाक किया जो उन्हें पसंद नहीं आया और इसी वजह से वो शो पर कुछ अपसेट सी नजर आईं. खबर के मुताबिक कीकू शारदा हमेशा की तरह अपने जोक्स से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने आलिया की खिंचाई करना भी शुरू कर दिया. कीकू ने सवाल किया कि स्कूटर आवाज कैसे करता है? फिर जवाब में कहा- भट्ट, भट्ट, भट्ट. एक और सवाल कर आलिया से पूछा- क्या महेश भट्ट कंस्ट्रक्शन का बिजनेस करते हैं? जवाब में आलिया ने कहा- नहीं तो, क्यों? इस पर कीकू शारदा ने जवाब दिया- क्योंकि सड़क और फुटपाथ सभी महेश भट्ट ही बनाते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया को कीकू शारदा का इस तरह से मजाक करना पसंद नहीं आया. खबरों के अनुसार, इस तरह के मजाक से आलिया कपिल के कॉमेडी शो में चुप-चुप सी नजर आईं. एक इंटरटेंमेंट पोर्टल ने कीकू से जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक अफवाह है. आलिया ने शो को बहुत इंजॉय किया. मुझे पता नहीं कि यह अफवाह किसने उड़ाई. आप जब यह एपिसोड देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि उन्होंने शो को कितना इंजॉय किया. आलिया बहुत स्पोर्टिंग पर्सन हैं. वे शो में बहुत हंस रही थीं.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…