आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी दो साल की लाडली राहा कपूर (Raha Kapoor) के डॉटिंग पैरेंट्स हैं और बिजी शेड्यूल के बीच भी राहा को पूरा टाइम देते हैं और परफेक्ट पैरेंट्स की ड्यूटी निभा रहे हैं. राहा हैं भी इतनी क्यूट कि जैसे ही उनकी कोई फोटो सोशल मीडिया पर आती है, कुछ ही देर में वायरल हो जाती है. फैंस उनकी हर तस्वीर पर जमकर प्यार लुटाते हैं.
अब रणबीर कपूर की बहन और राहा की बुआ रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) ने अपनी भतीजी के साथ एक बेहद क्यूट तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने राहा कपूर के साथ प्लेटाइम एंजॉय करते हुए एक तस्वीर शेयर की है और इंटरनेट यूजर्स इस तस्वीर पर दिल हार रहे हैं. वहीं दादी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने भी इस तस्वीर पर क्यूट सा रिएक्शन दिया है.
फ्राइडे नाइट रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो और आलिया रणबीर की प्रिंसेस राहा नजर आ रही हैं. ‘बुआ-भतीजी’ के खूबसूरत प्ले टाइम की झलक दिखानेवाली इस तस्वीर में बुआ भतीजी डॉक्टर डॉक्टर खेल रही हैं. राहा अपनी बुआ के लिए डॉक्टर बनी हैं और रिद्धिमा मरीज. इस तस्वीर को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने कैप्शन में लिखा है, “With my popsicle #BuaBhatijiTime.”
रिद्धिमा कपूर और राहा की इस क्यूट तस्वीर पर दादी नीतू कपूर को भी प्यार आया है और इस तस्वीर पर उन्होंने भी प्यारा सा रिएक्शन दिया है. नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिद्धिमा की ये पोस्ट शेयर की है और लिखा है, “Awww.”
नेटीजन्स भी राहा की इस प्यारी सी तस्वीर पर दिल हार रहे हैं और लव रिएक्ट देकर तस्वीर पर प्यार लुटा रहे हैं. ये तस्वीर आज सोशल मीडिया की वायरल फीड बनी हुई है.
राहा कपूर हाल ही में दो साल की हुई हैं. आलिया रणबीर ने राहा का सेकंड बर्थडे का ग्रैंड सेलिब्रेशन किया था. इस मौके पर दादी नीतू कपूर और नानी सोनी राजदान (Soni Razdan) से लेकर दादा महेश भट्ट (Mahesh Bhatt), बुआ रिद्धिमा कपूर, और दोनों मौसियों पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और सबा ने राहा पर खूब प्यार उड़ेला था.
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…