Entertainment

बुआ रिद्धिमा कपूर के लिए डॉक्टर बनीं आलिया- रणबीर की लाडली राहा कपूर, ‘बुआ-भतीजी’ के इस प्लेटाइम मोमेंट पर दादी नीतू कपूर ने लुटाया प्यार (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor’s Daughter Raha Turns Doctor For Bua Riddhima, Neetu Kapoor Reacts To Adorable Bua Bhatiji Play Time)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी दो साल की लाडली राहा कपूर (Raha Kapoor) के डॉटिंग पैरेंट्स हैं और बिजी शेड्यूल के बीच भी राहा को पूरा टाइम देते हैं और परफेक्ट पैरेंट्स की ड्यूटी निभा रहे हैं. राहा हैं भी इतनी क्यूट कि जैसे ही उनकी कोई फोटो सोशल मीडिया पर आती है, कुछ ही देर में वायरल हो जाती है. फैंस उनकी हर तस्वीर पर जमकर प्यार लुटाते हैं.

अब रणबीर कपूर की बहन और राहा की बुआ रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) ने अपनी भतीजी के साथ एक बेहद क्यूट तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने राहा कपूर के साथ प्लेटाइम एंजॉय करते हुए एक तस्वीर शेयर की है और इंटरनेट यूजर्स इस तस्वीर पर दिल हार रहे हैं. वहीं दादी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने भी इस तस्वीर पर क्यूट सा रिएक्शन दिया है.

फ्राइडे नाइट रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो और आलिया रणबीर की प्रिंसेस राहा नजर आ रही हैं. ‘बुआ-भतीजी’ के खूबसूरत प्ले टाइम की झलक दिखानेवाली इस तस्वीर में बुआ भतीजी डॉक्टर डॉक्टर खेल रही हैं. राहा अपनी बुआ के लिए डॉक्टर बनी हैं और रिद्धिमा मरीज. इस तस्वीर को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने कैप्शन में लिखा है, “With my popsicle #BuaBhatijiTime.”

रिद्धिमा कपूर और राहा की इस क्यूट तस्वीर पर दादी नीतू कपूर को भी प्यार आया है और इस तस्वीर पर उन्होंने भी प्यारा सा रिएक्शन दिया है. नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम  स्टोरी पर रिद्धिमा की ये पोस्ट शेयर की है और लिखा है, “Awww.”

नेटीजन्स भी राहा की इस प्यारी सी तस्वीर पर दिल हार रहे हैं और लव रिएक्ट देकर तस्वीर पर प्यार लुटा रहे हैं. ये तस्वीर आज सोशल मीडिया की वायरल फीड बनी हुई है.

राहा कपूर हाल ही में दो साल की हुई हैं. आलिया रणबीर ने राहा का सेकंड बर्थडे का ग्रैंड सेलिब्रेशन किया था. इस मौके पर दादी नीतू कपूर और नानी सोनी राजदान (Soni Razdan) से लेकर दादा महेश भट्ट (Mahesh Bhatt), बुआ रिद्धिमा कपूर, और दोनों मौसियों पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और सबा ने राहा पर खूब प्यार उड़ेला था.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

करीपत्ते के लाजवाब फ़ायदे (Amazing benefits of curry leaves)

करीपत्ता न केवल सब्ज़ी व अन्य रेसिपी का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि कई शारीरिक समस्याओं…

March 13, 2025

रंगों में भीगे, यादों में सजे.. कलाकारों ने साझा किए होली के अपने ख़ास पल… (TV Stars shared their special moments of Holi)

होली सिर्फ़ रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह ख़ुशियों और यादगार पलों का उत्सव…

March 13, 2025

पिकलबॉल खेळताना अभिनेत्री भाग्यश्रीचा अपघात भाग्यश्रीचा, पार पडली शस्त्रक्रिया; कपाळावर पडले १३ टाके (Bollywood Actress Bhagyashree Injured During Pickleball Session And Undergoes Surgery)

अभिनेत्री भाग्यश्रीबद्दल एक बातमी समोर आली आहे. भाग्यश्रीला खेळादरम्यान गंभीर दुखापत झाली आहे. त्यानंतर तिला…

March 13, 2025

सलमान, शाहरुख आणि आमिर तीन खान इफ्तार पार्टीत एकत्र झाले स्पॉट (Salman Khan And Shah Rukh Khan Joins Aamir Khan Iftar Party At His Home Video Viral)

सलमान, शाहरुख आणि आमिर हे बॉलिवूडचे सुपरस्टार आहेत. पण फार कमी वेळा हे तीनही खान…

March 13, 2025

दुआची मीडियासोबत खास भेट, दीपिका रणवीरची खास विनंती (Ranveer Singh-Deepika Padukone introduce baby Dua to paparazzi)

बॉलिवूडमधील पॉवर कपल रणवीर सिंग आणि दीपिका पदुकोण यांनी अलीकडेच मीडियासाठी भेट आणि शुभेच्छा कार्यक्रमाचे…

March 13, 2025
© Merisaheli