Entertainment

भारत में बेटी राहा को बाहर वॉक पर ले जाने से डरती हैं आलिया भट्ट, लेकिन विदेश में नहीं होती कोई परेशानी… एक्ट्रेस ने ख़ुद बताई वजह… (Alia Bhatt Reveals Why She Can’t Take Daughter Raha For Walks In India)

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा को पिछले साल 6 नवम्बर में वेलकम किया था और इसके बाद रणबीर तो राहा संग अपने अनुभव और बॉन्ड पर कई बार बोलते दिखे हैं लेकिन आलिया पर्सनल लाइफ पर बातें कम ही करती हैं. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने बेटी राहा को लेकर एक बात मीडिया इंटरव्यू में कही है.

आलिया ने कहा कि उन्हें एक बात कचोटती है कि एक काम जो वो बेटी के साथ देश में नहीं कर सकती पर विदेश में आसानी से कर पाती हैं. आलिया ने कहा कि उन्हें राहा के साथ वॉक पर जाना, उसे पार्क में घुमाना, उसके साथ शॉपिंग पर जाना बेहद पसंद है लेकिन वो ये सब भारत में नहीं कर सकतीं क्योंकि यहां उन्हें सब पहचानते हैं, जिस वजह से मुश्किल हो जाता है, जबकि विदेश में वो आसानी से उसके साथ घूम-फिर सकती हैं.

आलिया ने कहा- राहा के साथ आसपास घूमना, पार्क में जाना, उसे प्रैम में सोते हुए देखना. उसे कैफे और शॉपिंग पर ले जाना… ये वो चीज़ें हैं जो मुझे खुशी देती हैं. पर हम ये सब भारत में नहीं कर सकते हैं. हम उसे इस तरह बाहर नहीं ले जा सकते हैं. ये हमारे लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है.

गौरतलब है कि आलिया और रणबीर ने मीडिया से रिक्वेस्ट की थी कि वो बेटी की पिक्चर्स क्लिक न करें, पिछले दिनों राहा को उनके मॉम-डैड के साथ उनके घर में टहलते हुए देखा गया था, पर आलिया ने मीडिया से निवेदन किया था कि बेटी का फेस रिवील न करें.

आलिया ने यह भी बताया कि अब उनके हैंडबैग में सिर्फ़ राहा का ही सामान रहता है, उनका बैग अब राहा का बैग बन चुका है. बता दें कि पिछले दिनों आलिया और रणबीर बेटी राहा के साथ न्यूयॉर्क में छुट्टियां बिताकर आए थे जहां बेटी के साथ उन्होंने खुलकर मज़े किए थे.

Geeta Sharma

Recent Posts

 रवी दुबेची पत्नी आणि अबु जानी यांचे अफेअर, वाचा काय म्हणाला संगीतकार (Is Ravi Dubey’s wife Sargun Mehta Having an Affair With Jaani?)

छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…

November 20, 2024

२९ वर्षांचा संसार मोडला, ए आर रहमान आणि सायरा बानू यांचा घटस्फोट (AR Rahman, Wife Saira Announce Separation After 29 Years Of Marriage Due To Emotional Strain)

ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…

November 20, 2024

Romance The Night

kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…

November 20, 2024

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024
© Merisaheli