नए साल का आगमन हो चुका है. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सभी स्टार्स अपने फैंस और प्रसंशकों को सोशल मीडिया पर नए साल की बधाई दे रहे हैं. इसी क्रम में एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन अनदेखी तवीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने अपने फैंस को नए साल की बधाई दी है.
इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के हॉटेस्ट कपल्स में से एक हैं. ये कपल अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सुर्खियां बटोरता रहता है. हाल ही में लवबर्ड को बीते बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर साथ में वेकेशन बिताने के लिए स्पॉट किया गया था.
‘आरआरआर’ एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपनी, अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर और वाइल्ड लाइफ की अमेज़िंग फोटोज़ शेयर की हैं. इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए आलिया ने अपने प्रशंसकों और चाहने वालों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं.
आलिया भट्ट ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटोज को इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.
पहली तस्वीर में आलिया ने अपनी सेल्फी को पोस्ट किया है. सेल्फी वाली इस तस्वीर में आलिया बेहद क्यूट लग रही है.
दूसरी फोटो में रणबीर कपूर सिल्वर गिलास में ड्रिंक का सिप लेते हुए नज़र आ रहे हैं.
अगली कुछ फोटोज़ जानवरों की हैं. इन तस्वीरों में जिराफ़ और शेर दिखाई दे रहे हैं.
आखिरी तस्वीर सनसेट की है, जिसमें अस्त होता हुआ सूरज बेहद खूबसूरत लग रहा है.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन लिखा, ”2022 को कुछ हकुना मटाटा की एनर्जी दे रही हूं. सुरक्षित रहें…मुस्कुराएं… सरल रहें और अधिक प्यार करें!!!!! नववर्ष की शुभकामना” अर्जुन कपूर ने इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, “#nadaanparindeys”
ऐसी बीच वर्क फ्रंट की बात करें, तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगे. यह फिल्म 9 सितंबर, 2022 को रिलीज़ हो रही है. यह पहली बार है कि दोनों लवबर्ड ऑनस्क्रीन एक साथ दिखाई देंगे.
हाल ही में आलिया भट्ट ने रणवीर सिंह के साथ करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का दिल्ली शेड्यूल पूरा किया.
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) की आगामी…
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…