Categories: FILMEntertainment

आलिया भट्ट ने बताए अपने फ्यूचर प्लांस, प्रेग्नेंसी के बाद करियर के स्लो होने के सवाल पर बोली एक्ट्रेस- ‘मेरी बेटी मेरी प्रायोरिटी है’ (Alia Bhatt Shares If She Slowed Down In Her Career Post-Pregnancy, Says ‘My Daughter Is My Priority’)

हाल ही में आलिया भट्ट मुंबई में हुए एक इवेंट में शामिल हुईं. इवेंट में उनके साथ एक्टर वरुण धवन भी थे. इवेंट के दौरान मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए आलिया भट्ट ने पोस्ट प्रेग्नेंसी करियर के बारे में बताया. आलिया ने कहा कि मेरी बेटी राहा अब मेरी प्रायोरिटी है.

इन दिनों अपने मैटर्निटी ब्रेक को एन्जॉय कर रही बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाल ही में एक इवेंट में नज़र आईं. इवेंट में आलिया के साथ वरुण धवन भी थे. मुंबई में हुए इस इवेंट में आलिया भट्ट ने पैपराजी के कई सवालों का जवाब दिया.

पैपराजी द्वारा पूछे गए सवालों में शाहरुख खान की पठान और बेटी राहा के जन्म के बाद करियर से जुड़े सवाल शामिल थे. इसी दौरान एक पैपराजी  ने एक्ट्रेस से सवाल क्या बेटी राहा के जन्म के बाद उनका करियर स्लोडाउन हो गया है. इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस बोली-  हो सकता है.  तभी उनके साथ बैठे हुए वरुण धवन ने कहा कि वे कभी स्लो नहीं होंगी.

पैपराजी के सवाल के जवाब को बढ़ाते हुए आलिया बोली-  मेरी लाइफ में इस वक्त मेरी बेटी राहा मेरी नंबर 1 प्रायोरिटी है. अपनी बेटी को मैं बहुत प्यार करती हूँ. लेकिन मेरा पहला प्यार सिनेमा और काम भी है. मैं कोशिश करुँगी कि काम के मामले में क्वांटिटी से ज्यादा क्वॉलिटी होगी, जो कि गलत बात नहीं है.

जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म राजी एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने 6 नवंबर को बेबी गर्ल को जन्म दिया था. कपल ने बेबी गर्ल का नाम राहा रखा है. लेकिन अभी तक कपल ने अपनी बेटी राहा का फेस दुनिया को नहीं दिखाया है.

कपल ने ये भी तय किया है जब तक उनकी बेटी 2 साल की नहीं हो जाती, तब तक वे राहा का फेस दुनिया से छिपाए रखेंगे. आलिया और रणबीर ने पब्लिक इवेंट में मीडिया से अनुरोध भी किया कि कैमरे को राहा से दूर रखें.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: ये ‘आंखों की गुस्ताखियां’ शायद ही माफ़ हो… (Movie Review: Aankhon Ki Gustaakhiyan)

प्रेम कहानी में एक लड़का होता है, एक लड़की होती है, कभी दोनों हंसते हैं…

July 12, 2025

कहानी- इश्क़ (Short Story- Ishq)

सोमू बोला, "तुमने कहा था उसे मुझ से ज़्यादा प्यार देना. तुम्हारी बात मानता हूं,…

July 12, 2025

फिल्म समीक्षाः ऐसी फिल्मों का भगवान ही ‘मालिक’ है… (Movie Review: Maalik)

अक्सर फिल्म बनाने का उद्देश्य मनोरंजन, कमाई, संदेश, प्रेरणा इत्यादि रहती है. लेकिन जब सारी…

July 11, 2025
© Merisaheli