कथा- संस्मरण: होली के बहाने (Story- Holi Ke Bahane)

परंतु जब मैंने सावित्री बाई के मुंह से रमैया के 15 दिन काम पर ना आने का वास्तविक कारण सुना, तो मैं नि:शब्द हो गई! मुझसे कुछ बोलते नहीं बना.

“दीदी, रमैया कल से काम पर नहीं आएगी अब वह 15 दिन के बाद ही वापस काम पर आएगी.”
मेरे घर में काम करनेवाली 18 वर्षीय रमैया की मां सावित्री बाई ने जब मुझे यह बात बोली, तो मैं हैरान हो गई. तब मुझे यही लगा कि शायद रमैया की तबीयत ख़राब है या उसे कहीं जाना होगा, इसलिए उसने 15 दिन की छुट्टी के लिए कहलवाया है.
परंतु जब मैंने सावित्री बाई के मुंह से रमैया के 15 दिन काम पर ना आने का वास्तविक कारण सुना, तो मैं नि:शब्द हो गई! मुझसे कुछ बोलते नहीं बना.

यह भी पढ़ें: बच्चों को बताएं त्योहारों का असली महत्व, मतलब व सही मायने… (Importance Of Celebration: Teach Your Children True Meaning Of Festivals)

रमैया की मां ने बताया कि होली के दिन उनकी बस्ती में बहुत हुडदंग मचा हुआ था. सभी बच्चे होली के रंग में सराबोर थे और ख़ूब मौज-मस्ती कर रहे थे. उसी दिन रमैया की बड़ी बहन और उसके जीजाजी भी होली खेलने के लिए उनके घर आए थे. उनके आने से घर में सब बहुत ख़ुश थे.
होली की मस्ती में मोहल्ले में सब छोटे-बड़े मदमस्त होकर नाच-गा रहे थे. परंतु होली खेलते-खेलते अचानक रमैया दौड़ी-दौड़ी घर के भीतर आई और अंदर से दरवाज़ा बंद कर लिया. उसकी यह हरकत देखकर रमैया की मां घबरा गई और उसने तुरंत दरवाज़ा खटखटाया. परंतु रमैया ने दरवाज़ा नहीं खोला. जब सब लोगों ने रमैया को दरवाज़ा खोलने के लिए कहा, तो रमैया ने रोते-रोते दरवाज़ा खोला. उस वक़्त वह बहुत सहमी हुई दिख रही थी और किसी से नज़रें भी नहीं मिला पा रही थी.


रमैया की मां ने उसे अकेले में ले जाकर उसके रोने का कारण जानना चाहा, तो पता चला कि उसके जीजाजी ने उसके साथ रंग लगाने के बहाने बदतमीज़ी की और उसके बहुत मना करने के बाद भी उन्होंने उसे ग़लत तरीक़े से छुआ, जिसकी वजह से उसके मन में बहुत डर बैठ गया और वह सब कुछ छोड़ कर घर के भीतर आ घुसी.
“रमैया अभी भी बहुत सहमी हुई है दीदी. वह कुछ दिन तक घर से बाहर निकलने के लिए मानसिक रूप से अभी तैयार नहीं है. इसीलिए मैं आपको बताने आई हूं कि वह अभी कुछ दिन काम पर नहीं आएगी.”

यह भी पढ़ें: महिलाएं डर को कहें नाः अपनाएं ये सेल्फ डिफेंस रूल्स (Women’s Self Defence Tips)


मैंने रमैया की मां को ढांढ़स बंधाया और समझाया कि चाहे कोई आपका कितना भी क़रीबी क्यों न हो, परंतु अपनी बेटियों की सुरक्षा का पूरा ज़िम्मा मां-बाप का होता है. इसलिए आइंदा कभी किसी पर भी ज़रूरत से ज़्यादा भरोसा ना करें. मेरी यह बात सुनकर रमैया की मां ने अपने आंसू पोंछे और वहां से चली गई.
समाज के कुछ लोगों की विकृत मानसिकता के चलते हम त्योहारों की पवित्रता को भंग करते हैं, जो अति शर्मनाक है. ऐसी दुष्ट प्रवृति वाले लोगों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए.

– पिंकी सिंघल

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

Photo Courtesy: Freepik

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

निरोगी जीवनशैलीकडे नेणारे मसाले (Spices Can Take You To Healthy Lifestyle)

वजन कमी करण्यासाठी, आरोग्य राखण्यासाठी अलिकडे जे काही उपाय सांगितले जातात, त्यापैकी एक असतो की,…

May 26, 2024

 दलजीत कौरच्या दुसऱ्या लग्नात दरार? विवाहबाह्य संबंधांमुळे होणार घटस्फोट (Problem in Daljiet Kaur’s Second Marriage Due to Extra Marital Affair? Will She Divorce Her Second Husband Nikhil Patel?)

प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौर गेल्या काही काळापासून तिच्या वैयक्तिक आयुष्यामुळे चर्चेत आहे. पहिल्या अयशस्वी…

May 26, 2024

राधिका मर्चंट आणि अनंत अंबानीच्या प्रीवेडिंग क्रुझ पार्टीत शकिराचा जलवा, अशी असणार नेत्रदिपक सोय (Shakira will perform at Radhika Merchant and Anant Ambani’s pre-wedding cruise party)

गेल्या मार्चमध्ये, आंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार रिहानाने गुजरातमधील जामनगर येथे अनंत अंबानी आणि राधिका मर्चंटच्या प्री-वेडिंग…

May 26, 2024

शर्मिन सेगल पुन्हा एकदा ट्रोल, संजीदा शेख सोबतच्या वर्तणूकीवरुन युजर्स घेतायत शाळा (Alamzeb of ‘Hiramandi’ got into Trouble for Misbehaving with Sanjeeda Shaikh)

बॉलिवूडचे प्रसिद्ध चित्रपट निर्माते संजय लीला भन्साळी यांच्या दिग्दर्शनाखाली बनलेल्या 'हिरमंडी' या वेबसिरीजला प्रेक्षकांचे भरभरून…

May 26, 2024

‘पुरुष’ वेबसिरीज लवकरच प्लॅनेट मराठीवर रिलीज होणार (Purush Web Series Relese On Planet Marathi)

एक नवी कोरी वेबसिरिज लवकरच प्रेक्षकांच्या भेटीला येणार आहे. जयवंत दळवी यांच्या पुरुष नाटकावर आधारित…

May 26, 2024

फिल्म समीक्षा: भैया जी- वही पुरानी कहानी पर बिखरता अंदाज़… (Movie Review- Bhaiyya Ji)

आख़िर ऐसी फिल्में बनती ही क्यों है?.. जिसमें वही पुरानी घीसी-पीटी कहानी और बिखरता अंदाज़,…

May 25, 2024
© Merisaheli