Categories: FILMEntertainment

सलमान खान से लेकर शहनाज गिल तक, जानें ‘किसी का भाई किसी की जान’ के स्टारकास्ट को मिली कितनी फीस (From Salman Khan to Shehnaaz Gill, Know ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ Starcasts Fees)

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी जान’ का फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. भाईजान सलमान खान की यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज़ होगी, जिसमें सलमान खान के अपोज़िट पूजा हेगड़े नज़र आएंगी, जबकि शहनाज गिल इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. अब जब फिल्म की चर्चा हो रही है तो यह जानना भी ज़रूरी हो जाता है कि इस फिल्म में अपने किरदार के लिए किस स्टार ने कितनी फीस ली है. आइए विस्तार से जानते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सलमान खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान का अलग अंदाज़ देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में अपने किरदार के लिए सल्लू मियां ने फीस के तौर पर मोटी रकम वसूली है. बताया जा रहा है कि सलमान खान को 125 करोड़ रुपए की फीस मिली है. यह भी पढ़ें: एक सिक्के ने बदल दी थी प्रीति जिंटा की ज़िंदगी, एक्ट्रेस ने इस तरह से किया था बॉलीवुड में आने का फैसला (A Coin Changed Preity Zinta’s Life, This is How Actress Decided to Enter in Bollywood)

पूजा हेगड़े

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस पूजा हेगड़े बॉलीवुड में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. इस फिल्म में पूजा हेगड़े सलमान खान के अपोज़िट नज़र आएंगी और उन्हें अपने किरदार के लिए करीब 6 करोड़ रुपए की फीस मिली है. इसके साथ ही सलमान के साथ पूजा हेगड़े के अफेयर की खबरें भी ज़ोरों पर हैं.

वेंकटेश

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबती भी सलमान खान के साथ इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएंगे. खबरों की मानें तो वेंकटेश ने इस फिल्म में काम करने के लिए करीब 6 करोड़ रुपए की फीस ली है.

शहनाज गिल

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल सल्लू मियां के साथ इस फिल्म के ज़रिए बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म के लिए शहनाज गिल को फीस के तौर पर 50 लाख रुपए मिले हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म से अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर शहनाज गिल काफी एक्साइटेड हैं. यह भी पढ़ें: जब बाथरूम में बैठकर रोते थे शाहरुख खान, फिल्म ‘पठान’ की सक्सेस के बाद एक्टर ने बताया यह किस्सा (When Shahrukh Khan used to Cry While Sitting in Bathroom, Actor Told this Story after Success of Film ‘Pathan’)

जस्सी गिल

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जाने-माने पंजाबी सिंगर और एक्टर जस्सी गिल भी सलमान खान की इस फिल्म में स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे. एक रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में जस्सी को अपना किरदार निभाने के लिए 60 लाख रुपए की रकम फीस के तौर पर दी गई है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli