आलिया भट्ट अपने बिजी शेड्यूल से अपनी बेटी राहा के लिए समय निकाल ही लेती हैं. इंस्टाग्राम पर राहा के साथ बुक पढ़ते हुए उनकी तस्वीर ख़ूब पसंद की जा रही है.
वैसे भी कहते हैं ना कि मां ही बच्चे की पहली टीचर होती है और इसका बख़ूबी नज़ारा पेश कर रही हैं आलिया भट्ट.
ब्लू जींस में आराम से सोफे पर लेटे हुए अपनी राहा के साथ बेबी बुक पढ़ते हुए आलिया बेहद प्यारी लग रही हैं.
उनका यह मॉमी वाला अंदाज़ उनके फैंस को उनकी तारीफ़ करने के लिए मजबूर कर दे रहा है. बुक पढ़ते हुए उनकी तन्मयता मां और बेटी दोनों को सुकून दे रहा है. इसी तरह की क्यूट और एक्सक्लूसिव फोटो की आलिया के फैंस अक्सर उनसे डिमांड करते हैं और उनकी इस मांग को वह पूरी भी करती रहती हैं.
आलिया के इस फोटो पर उनके फैंस ने भी काफ़ी मज़ेदार प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने कहा- दो प्यारी बच्चियां एक फ्रेम में… ओ माय गॉड टू किड्स आर रीडिंग… ए बेबी विद अनदर बेबी… सो क्यूट… प्रिंसेस ऑफ कपूर एंड भट्ट फैमिली… आलिया के इस प्यारी तस्वीर पर मौनी रॉय से लेकर आकांक्षा रंजन कपूर ने भी अपना प्यार जताया.
कांस फिल्म फेस्टिवल में कनी कुश्रुति, दिव्या प्रभा, छाया कदम व हृदयु हारून अभिनीत पायल कपाड़िया द्वारा निर्देशित ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ फिल्म को पुरस्कृत होने पर आलिया भट्ट ने पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीम की फोटो शेयर करके उन्हें मुबारकबाद दी. इस मूवी को ग्रांड प्रिक्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
आलिया भट्ट ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने पर अनसूया सेनगुप्ता को भी कॉन्ग्रेजुलेट किया. बल्गेरियाई निर्देशक कॉन्स्टेंटिन बोजानोव की फिल्म ‘द शेमलेस’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.
आलिया के अलावा कियारा आडवाणी, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर कई फिल्म स्टार्स ने अनसूया के अवॉर्ड जीतने पर उन्हें बधाई दी. इस तरह से देखें तो 77 कांस फिल्म फेस्टिवल भारत के लिए यादगार रहा.
आलिया भट्ट ने अपने इस स्टाइलिश अदाओं से भी अपने फैंस को दीवाना कर दिया है.
Photo Courtesy: Instagram
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर, बेहतरीन इंसान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लोग अब…
"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…