Entertainment

#Happy Birthday Raha: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी हुई 2 साल की, देखें राहा कपूर की क्यूट और कलरफुल झलकियां (All Her Cute And Colourful Appearances Ever As Alia Bhatt, Ranbir Kapoor’s Daughter Turns 2)

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor And Alia Bhatt) की बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) पिछले एक साल में कई बार अपने पैरेंट्स के साथ और उनके बिना पब्लिक प्लेस पर दिखाई दी. लेकिन हर बार लाइमलाइट लूटी तो सिर्फ नन्ही राहा ने. आइए एक नज़र डालते है राहा कपूर की एडोरेबल क्यूटनेस(Adoreble Cuteness) पर.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर आज, 6 नवंबर को 2 साल की हो गई है.

पिछले 1 साल से कपल अपनी बेटी राहा की झलकियां और पब्लिक अपीरियंस लगातार अपने फैंस को दिखा रहे हैं.

हाल ही में आलिया और रणबीर ने दिवाली के दिन परिवार के साथ अपने नए घर में पूजा की थी, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

आलिया भट्ट और राहा की ये तस्वीर जामनगर की है. बता दें कि रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और राहा कपूर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए जाम नगर गए थे.

आलिया भट्ट ने अपनी गोद में राहा को पकड़े हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई. राहा ने फोटो क्लिक कराने के लिए कभी भी पेप्स को निराश नहीं किया.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा के साथ कलिना एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. पापा की बाहों में खुश राहा के क्यूट लुक ने फैंस का दिल चुरा लिया.

पिछले साल 25 दिसंबर, क्रिसमस के दिन पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने राहा कपूर की झलक दिखाई थी.

पापा के साथ आउटिंग करते हुए नन्ही राहा.

पापा और बेटी की बेस्ट जोड़ी

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli