टीवी एक्टर अली गोनी (Aly Goni) कई सालों से जैस्मिन भसीन (jasmine Bhasin) के साथ रिलेशनशिप (Relationship) में हैं. दोनों की जोड़ी उनके फैंस को बहुत पसन्द करते है. बता दें कि क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से शादी और तलाक से पहले नताशा स्टेंकोविक (Natasha stankovic ) अली गोनी के साथ रिलेशनशिप में थीं.
कुछ साल पहले तक अली गोनी और नताशा स्टैंकोविक ने एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. दोनों नच बलिए के सीजन 9 (Nach baliye season 9) में एक साथ स्टेज पर नजर आए. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं पाया और शो के खतम होने तक दोनों का ब्रेकअप गया. अली गोनी और नताशा ने अपनी राहें अलग कर ली.
हाल ही में अली गोनी भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट का हिस्सा बने. पॉडकास्ट के दौरान अली गोनी ने पास्ट रिलेशनशिप का खुलासा किया. बातचीत करते हुए अली ने नताशा का नाम ना लेते हुए अपने पुराने की ब्रेकअप की वजह बताई है.
अली ने खुलासा करते हुए कहा – मेरा इससे पहले भी एक रिलेशन था. वो बहुत ही सीरियस था. उस रीजन ही यही था कि उसने मुझे बोला था कि यार जब हम फ्यूचर में शादी करेंगे तो हम अलग रहेंगे. यह चीज मुझे अच्छी नहीं लगी.
पॉडकास्ट के दौरान अली ने ये भी कहा कि मैं अपनी फैमिली को साथ लेकर चलूंगा जहां भी जाऊंगा. मैं फैमिली तो अलग नहीं कर सकता. मैं नहीं छोड़ सकता, चाहे दुनिया की कोई भी ताकत आ जाए.
आजकल अली गोनी टीवी शी लाफ्टर शेफ में नजर आ रहे हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो अली जैस्मिन भसीन के साथ रिलेशनशिप में हैं.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…