Entertainment

नताशा स्टेनकोविक के साथ हुए अपने ब्रेकअप के बारे में अली गोनी ने दिया बड़ा हिंट, कहा- उसने मुझे बोला था (Aly Goni Drops BIG Hint About His Breakup Reason With Natasa Stankovic, Says- ‘Usne Mujhe Bola Ki…’)

टीवी एक्टर अली गोनी (Aly Goni) कई सालों से जैस्मिन भसीन (jasmine Bhasin) के साथ रिलेशनशिप (Relationship) में हैं. दोनों की जोड़ी उनके फैंस को बहुत पसन्द करते है. बता दें कि क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से शादी और तलाक से पहले नताशा स्टेंकोविक (Natasha stankovic ) अली गोनी के साथ रिलेशनशिप में थीं.

कुछ साल पहले तक अली गोनी और नताशा स्टैंकोविक ने एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. दोनों नच बलिए के सीजन 9 (Nach baliye season 9) में एक साथ स्टेज पर नजर आए. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं पाया और शो के खतम होने तक दोनों का ब्रेकअप गया. अली गोनी और नताशा ने अपनी राहें अलग कर ली.

हाल ही में अली गोनी भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट का हिस्सा बने. पॉडकास्ट के दौरान अली गोनी ने पास्ट रिलेशनशिप का खुलासा किया. बातचीत करते हुए अली ने नताशा का नाम ना लेते हुए अपने पुराने की ब्रेकअप की वजह बताई है.

अली ने खुलासा करते हुए कहा – मेरा इससे पहले भी एक रिलेशन था. वो बहुत ही सीरियस था. उस रीजन ही यही था कि उसने मुझे बोला था कि यार जब हम फ्यूचर में शादी करेंगे तो हम अलग रहेंगे. यह चीज मुझे अच्छी नहीं लगी.

पॉडकास्ट के दौरान अली ने ये भी कहा कि मैं अपनी फैमिली को साथ लेकर चलूंगा जहां भी जाऊंगा. मैं फैमिली तो अलग नहीं कर सकता. मैं नहीं छोड़ सकता, चाहे दुनिया की कोई भी ताकत आ जाए.

आजकल अली गोनी टीवी शी लाफ्टर शेफ में नजर आ रहे हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो अली जैस्मिन भसीन के साथ रिलेशनशिप में हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli