Entertainment

अंबानी की बिटिया इस दिन बनेंगी दुल्हन, जानिए इस शाही शादी की पूरी डीटेल (Ambanis-Piramals Make Official Announcement Of Isha Ambani-Anand Piramal’s Wedding, Details Inside)

इन दिनों सेलेब्रिटीज़ की शादी व सगाई की न्यूज़ एक के बाद एक सुनने को मिल रही है. अभी कुछ दिनों पहले ही दीपिका और रणवीर सिंह ने अपनी शादी की डेट अनाउंस की थी. सब इसी का इंतज़ार कर रहे थे, कि एक और शाही शादी की डेट अनाउंस हो गई. जी हां हम बात कर रहे हैं मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) और आनंद परिमल (Anand Piramal) की शादी (Wedding) की. मुकेश अंबानी ने अपनी बिटिया की शादी की डेट की घोषणा कर दी है.

देश की सबसे शाही शादियों में से एक ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर 2018 को होनेवाली है. इसकी आफिशियल अनाउंमेंट करते हुए अंबानी ग्रुप ने बताया,” हमें यह बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि ईशा और अानंद परिमल की शादी श्री मुकेश अंबनी और श्रीमती नीता अंबानी के घर मुंबई में 12 दिसंबर 2018 को परिवारवालों और क़रीबी दोस्तों की उपस्थिति में होगी.  शादी से पहले अंबानी और पीरामल फैमिली अपने दोस्तों के लिए डिनर ऑर्गनाइज करेगी जो उदयपुर में होगा. डिनर पार्टी के थीम में राजस्थान कल्चर को ध्यान में रखकर तैयारियां की जाएंगी. बता दें कि इस बयान को जारी करने से पहले मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और कोकिलाबेन सिद्धीविनायक मंदिर पहुंचे थे.”

आपको याद दिला दें कि ईशा और आनंद परिमल की सगाई इटली के लेक कोमो में सितंबर के महीने में हुई थी, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे शामिल
हुए थे.

ये भी पढ़ेंः मीरा राजपूत ने शेयर की बेटे ज़ैन की पहली पिक (Mira Rajput Shares The Cutest Picture Of Misha Staring Lovingly At Brother Zain)

 

 

 

 

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli