Entertainment

अमीषा पटेल की फिर हुआ प्यार, 49 साल की यह एक्ट्रेस 19 साल छोटे करोड़पति बिजनेसमैन को कर रही हैं डेट (Ameesha Patel Falls in Love Again, 49 Year Old Actress is Dating a 19 year Young Millionaire Businessman)

बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार अमीषा पटेल (Ameesha Patel) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि अमीषा अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं. इन दिनों अमीषा अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. जी हां, एक्ट्रेस को एक बार फिर से प्यार हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो 49 साल की अमीषा को खुद से 19 साल छोटे करोड़पति बिजनेसमैन से प्यार हो गया है. कथित बॉयफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर उनकी एक रोमांटिक तस्वीर भी वायरल हो रही है.

अमीषा पटेल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान तेजी से अपनी तरफ खींच रही है, जिसमें एक्ट्रेस के साथ एक शख्स नजर आ रहा है. शख्स का नाम निर्वाण बिड़ला है, जो एक करोड़पति बिजनेसमैन हैं. फोटो में अमीषा निर्वाण की गोद में बैठी नजर आ रही है.

49 साल की अमीषा और उनसे 19 साल छोटे कथित बॉयफ्रेंड निर्वाण बिड़ला की तस्वीर को देखकर लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. लोग कमेंट सेक्शन में दोनों के रिलेशनशिप को लेकर बातें कर रहे हैं. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब उनका नाम किसी से जुड़ा है. इससे पहले भी उनके चार अफेयर रह चुके हैं और वो भी शादीशुदा मर्दों के साथ.

एक ऐसा दौर था जब अमीषा पटेल का नाम उनसे 8 साल बड़े विक्रम भट्ट से जुड़ा था. कहा जाता है कि दोनों का अफेयर 5 सालों तक चला था, फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि विक्रम भट्ट के साथ रिश्ता रखना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी.

विक्रम भट्ट से ब्रेकअप के बाद अमीषा का नाम लंदन बेस्ड बिजनेसमैन कानव पुरी से जुड़ा था. कहा जाता है कि दोनों ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन फिर साल 2010 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. उनका नाम नेस वाडिया से भी जुड़ चुका है. खबरों की मानें तो दोनों के प्यार की शुरुआत जिम से हुई थी, लेकिन कुछ समय की डेटिंग के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए.

इन हस्तियों के अलावा अमीषा पटेल प्रोड्यूसर कुणाल गूमर के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं, लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चल सका. गौरतलब है कि कई लोगों के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर चुकीं अमीषा ने अब तक शादी नहीं की है और अब एक बार फिर उन्हें प्यार हो गया है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli