FILM

अमीषा पटेल ने किया सालों बाद बड़ा खुलासा, ‘कहो ना प्यार है’ से करीना कपूर को बाहर निकालने की बताई असली वजह (Ameesha Patel made a big Disclosure after Years, Revelad real reason behind Kareena Kapoor’s Eviction from ‘Kaho Naa Pyaar Hai’)

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर न सिर्फ लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं, बल्कि फिल्म की सक्सेस को भी एन्जॉय कर रही हैं. वहीं 20 साल बाद तारा सिंह और सकीना को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देख फैन्स की भी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है और फिल्म लगातार कामयाबी के नए रिकॉर्ड्स बना रही है. फिल्म को लेकर लगातार चर्चा में रहने वाली अमीषा पटेल ने हाल ही में अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा करते हुए करीना कपूर को फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बाहर किए जाने की असली वजह बताई है.

एक्ट्रेस ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में बताया है कि कैसे करीना कपूर खान को रिप्लेस करके फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ में उन्हें कास्ट किया गया था. अमीषा ने बताया कि पहले फिल्म में ऋतिक रोशन के अपोज़िट करीना कपूर को कास्ट किया गया था और फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो गई थी. यह भी पढ़ें: अमीषा पटेल ने शाहरुख और सलमान खान की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों में जब काम करने से किया इनकार, जानें क्या थी वजह (When Ameesha Patel Refused to Work in These Blockbuster Films of Shahrukh and Salman Khan, Know What was the Reason)

हालांकि फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना कपूर और फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी, जिसके बाद राकेश रोशन ने करीना को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया और करीना की जगह फिल्म के लिए उन्हें साइन कर लिया गया.

अमीषा ने आगे बताया कि राकेश रोशन जी की वाइफ पिंकी ने उनसे शेयर किया था कि बीच में फिल्म की शूटिंग बंद हो जाने से सभी हैरान हो गए थे. यह ऋतिक की डेब्यू फिल्म थी, जिसपर करोड़ों रुपए दांव पर लगे थे. ऐसे में राकेश जी काफी परेशान हो गए थे और उन्हें समझ नहीं आ रहा था अब वो नई हीरोइन कहां से लाएं.

अमीषा की मानें तो पिंकी आंटी ने उन्हें बताया कि एक दिन राकेश रोशन जी ने उन्हें किसी शादी में देखा और देखते ही उन्होंने फिल्म के लिए एक्ट्रेस को फाइनल कर लिया. एक्ट्रेस ने कहा कि उस रात वो सो नहीं पाए, क्योंकि उन्हें बस इसी बात का डर सता रहा था कि कहीं मैं फिल्म करने से इनकार न कर दूं, लेकिन मैंने हां कह दिया और इस तरह से मुझे मेरी पहली फिल्म मिली. यह भी पढ़ें: जब अमीषा पटेल के एक कमेंट से तिलमिला गई थीं बिपाशा बसु, पलटवार करते हुए एक्ट्रेस ने कही थी ये बात (When Bipasha Basu was shocked on a comment of Ameesha Patel, Actress Said This while Retaliating)

गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने आगे यह भी बताया कि वो राकेश रोशन की उम्मीदों पर खरी उतरीं और जब यह फिल्म रिलीज़ हुई तो ब्लॉक बस्टर साबित हुई. आपको बता दें कि साल 2001 में यह फिल्म रिलीज़ हुई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था और अमीषा पटेल रातों-रात स्टार बन गई थीं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

दोबारा FIR रजिस्टर होने के बाद पूजा बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी, बोली- भगवान सब देख रहा है (Puja Banerjee Broke Silence After FIR Register Again Her Said God Is Watching)

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे…

June 27, 2025

कहानी- उसकी वापसी (Short Story- Uski Wapasi)

सुनीता के पत्रों का सिलसिला चलता रहा, अब तो वे पत्र प्रेम भीगे रहने लगे.…

June 27, 2025

गुप्त नवरात्रि 2025: जब मौन साधना में जागती है देवी शक्ति (Gupt Navratri 2025: When Goddess Shakti awakens in silent meditation)

जब आकाश बादलों से घिरा हो और मन में बेचैनी हो—तब देवी का एक रहस्यमय…

June 26, 2025

कहानी- ठहरी हुई ज़िंदगी (Short Story- Thahri Huyi Zindagi)

"नलिनी... तुम यहां..." उदित भी हतप्रभ थे. नलिनी का मन हुआ दौड़कर उनके सीने से…

June 26, 2025
© Merisaheli