FILM

विवेक ओबेरॉय ने बॉलीवुड में की थी शानदार शुरुआत, लेकिन एक गलती ने कर दिया पूरा करियर बर्बाद (Vivek Oberoi made a Great Start in Bollywood, But One Mistake Ruined His Entire Career)

विवेक ओबेरॉय बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने अपने करियर की बेहद शानदार शुरुआत की थी. अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने एक के बाद एक कई बेहतरीन फिल्में कीं, जिसके बाद उनकी तुलना किंग खान से की जाने लगी थी और कहा जाने लगा था कि विवेक ओबेरॉय इंडस्ट्री के अगले शाहरुख खान हो सकते हैं, लेकिन अपने करियर के सुनहरे दौर में एक्टर ने ऐसी गलती कर दी, जिससे उनका पूरा करियर बर्बाद हो गया और उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गईं. आइए जानते हैं आखिर एक्टर ने ऐसी कौन सी गलती कर दी थी, जो उनके करियर पर भारी पड़ गई.

विवेक ओबेरॉय ने साल 2002 में फिल्म ‘कंपनी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू, सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था. शुरुआत में कुछ बेहतरीन फिल्में देने के बाद उनके करियर पर असर पड़ने लगा और उन्हें सोलो के बजाय मल्टीस्टारर फिल्में मिलने लगीं. यह भी पढ़ें: रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की शादी में पंडित ने की थी ऐसी हरकत, ठहाके लगाकर हंसने लगे थे सब (Pandit did such a Thing at Wedding of Rani Mukherjee and Aditya Chopra, Everyone Started Laughing Loudly)

जब साल 2004 में फिल्म ‘युवा’ रिलीज़ हुई तो एक्टर के काम की खूब सराहना की गई, लेकिन उनकी इमेज इंडस्ट्री में धूमिल हो रही थी. दरअसल, साल 2003 में आई फिल्म ‘क्यों हो गया ना’ में विवेक ने ऐश्वर्या राय के साथ काम किया था और उसी के साथ ऐश्वर्या और विवेक के लिंकअप की खबरें भी सामने आई थीं.

खबरों की मानें तो विवेक ओबेरॉय, ऐश्वर्या राय और सलमान खान के झगड़े के बीच फंस गए थे. दरअसल, उन दिनों सलमान और ऐश्वर्या का ब्रेकअप हो गया था, जिसके बाद विवेक के साथ ऐश्वर्या के अफेयर की खबरें खूब सुर्खियां बटोरने लगी थीं. ऐसे में सलमान ने उन्हें काफी कुछ सुना दिया था, सलमान को जवाब देने के लिए विवेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. इसी के बाद से माना जाने लगा था कि विवेक ने सलमान से तगड़ा पंगा ले लिया है.

कहा जाता है कि सलमान खान के साथ पंगा लेने की गलती करना उनके करियर के लिए सबसे ज्यादा घातक साबित हुआ और उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि एक वक्त ऐसा आया था, जब इंडस्ट्री के पावरफुल लोग उनका करियर बर्बाद करना चाहते थे. उसी दौरन उनकी फिल्म ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ आई थी, जिसके लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिला, लेकिन उसके बाद उन्हें कोई काम नहीं मिला और वो करीब 1 से डेढ़ साल तक घर बैठे रहे.

काफी समय तक फिल्में न मिलने के बाद आखिरकार साल 2010 में विवेक ओबेरॉय को ‘रक्त चरित्र’ में देखा गया था. हालांकि अपने डूबते हुए करियर को बचाने के लिए एक्टर ने साउथ फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई. साउथ फिल्मों में डेब्यू के बाद विवेक ने ‘Vivegam’, ‘Vinaya Vidheya Rama’ और ‘Kaduva’ जैसी फिल्मों में काम किया. यह भी पढ़ें: जब स्क्रीन पर इंटीमेट सीन करने से इन सितारों ने किया इनकार, हाथ से फिसल गईं फिल्में (When These Celebs Refused to do Intimate Scenes on Screen, Films Slipped out of Hand)

गौरतलब है कि साउथ फिल्मों के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी विवेक ओबेरॉय ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. कुछ समय पहले ही एमएक्स प्लेयर पर विवेक ओबेरॉय की ‘धारावी बैंक’ रिलीज़ हुई थी. इसके अलावा उन्हें इनसाइड एज में देखा गया, जिसमें ऋचा चड्ढा ने भी अहम भूमिका निभाई है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- दो जोड़ी मुस्कान… (Short Story- Do Jodi Muskan…)

पूनम ठिठक कर उसकी दंतुरित मुस्कान को देखती रही. कल बेवजह खिलौने ख़रीदने का मलाल…

September 8, 2024

तौबा तौबा फेम सिंगरला लाइव्ह कॉन्सर्टमध्ये चपलेचा मार, व्हिडिओ होतोय व्हायरल (Fan Attacks ‘Tauba Tauba’ Singer Karan Aujla With Shoe At Live Concert)

लंडनमध्ये कॉन्सर्ट सुरू असताना एका चाहत्याने पंजाबी गायक करण औजला यांच्यावर बूट फेकून त्यांच्या तोंडावर…

September 8, 2024
© Merisaheli