Entertainment

अलगाव की खबरों के बीच ऐश्वर्या ने अकेले ही मनाया बेटी का बर्थडे, गायब रहे पापा अभिषेक, नाना की तस्वीर के सामने शीश झुकाकर आराध्या ने लिया आशीर्वाद (Amid divorce rumours with Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai celebrates Aaradhya Bachchan’s 13th birthday, Fans react to Aishwarya’s solo Birthday post)

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी पर्सनल को लेकर खबरों में बने हुए हैं. कहा जा रहा है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. दोनों अलग हो चुके हैं और तलाक (Aishwarya- Abhishek separation) लेने वाले हैं. हालांकि अभी तक परिवार की तरफ से इस पर रिएक्शन सामने नहीं आया है, लेकिन कई मौकों पर ये साबित हो चुका है कि दोनों के रिश्ते अब ठीक नहीं रह गए हैं और ये बात एक बार फिर तब सच साबित होती दिखी जब बेटी आराध्या (Aaradhya Bachchan)का बर्थडे ऐश्वर्या ने अकेले ही सेलिब्रेट किया. 

पिछले 16 नवंबर को आराध्या का बर्थडे (Aaradhya Bachchan’s birthday celebration) था. अभिषेक और ऐश्वर्या की लाडली 13 साल की हो गई हैं. लेकिन आराध्या के बर्थडे पर न ऐश्वर्या ने कोई पोस्ट शेयर किया था और न बच्चन फैमिली ने. यहां तक कि अभिषेक बच्चन या अमिताभ बच्चन ने आराध्या को बर्थडे तक विश नहीं किया, जिससे उनके फैंस खासे नाराज हुए थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर बच्चन फैमिली के लिए नाराजगी भी जाहिर की. फैंस को लगा कि पर्सनल लाइफ की उलझनों के बीच ऐश्वर्या ने भी इस साल बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट नहीं किया.

लेकिन ऐसा नहीं है. ऐश ने अपनी लाडली का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया था. ये सेलिब्रेशन उनकी मां के घर पर ही हुआ, जिसकी तस्वीरें अब उन्होंने सोशल मीडिया (Aishwarya shares Aaradhya’s birthday celebration pics) पर शेयर की हैं. दरअसल कल यानी 20 नवंबर को ऐश्वर्या के दिवंगत पिता का जन्मदिन था. इस मौके पर ऐश्वर्या ने आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन और कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

ये तस्वीरें शेयर करते हुए ऐश्वर्या इमोशनल हो गईं और उन्होंने एक दिल को छू लेनेवाला कैप्शन लिखा- मेरी जिंदगी के दो प्यार पापा और मेरी डार्लिंग आराध्या हैप्पी बर्थडे. मेरे दिल, मेरी आत्मा…हमेशा के लिए.”

इन तस्वीरों में ऐश्वर्या, उनकी मां और बेटी आराध्या नजर आ रहे हैं. इस दिन ऐश्वर्या ने अपने पापा का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया और उनकी तस्वीर पर प्यार लुटाती नजर आईं. वहीं आराध्या ने भी नाना की तस्वीर के सामने शीश झुकाकर उनका आशीर्वाद लिया. 

इन तस्वीरों पर फैंस अब खूब प्यार लुटा रहे हैं, लेकिन बर्थडे सेलिब्रेशन से अभिषेक बच्चन का गायब होना फैंस को खल रहा है. तस्वीरें देखकर उन्हें समझ में आ गया ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या का 13वां बर्थडे अकेले ही मनाया.  यूजर्स अब लिख रहे हैं कि दोनों के तलाक की खबर पक्की है. वहीं कुछ यूजर्स अभिषेक बच्चन की क्लास भी लगा रहे हैं कि उन्हें कम से कम बेटी को बर्थडे तो विश करना था. अभिषेक ही नहीं, लोग अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भी इस बात के लिए खरी खोटी सुना रहे हैं कि उन्होंने पोती के बर्थडे पर एक पोस्ट तक शेयर नहीं किया, जबकि उनके बर्थडे पर ऐश्वर्या ने अपनी और आराध्या की ओर से उनके लिए बर्थडे पोस्ट डाला था.

बता दें कि, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ऐश्वर्या राय के अकेले पहुंचने के बाद से ही अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते को लेकर लोग सवाल पूछ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों अब अलग हो चुके हैं. लोगों का कहना है कि जया बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन की वजह से दोनों के बीच दूरियां आ गई हैं. लेकिन तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक और ऐश्वर्या ने चुप्पी साधी हुई है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli