Categories: FILMEntertainment

‘दृश्यम 2′ की सफलता के बीच माथे पर भस्म लगाते नज़र आए अजय देवगन, फैंस ने लिखा- अब आएगा मजा.’ (Amidst ‘Drishyam 2’ success, Ajay Devgan shares motion poster of his upcoming film ‘Bholaa’, Fans gets Excited)

अजय देवगन (Ajay Devgan) और तब्बू (Tabbu) स्टारर फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. अजय देवगन की ये फिल्म फैंस को एंटरटेनमेंट का परफेक्ट डोज लग रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ (Drishyam 2 Success) कमाई कर रही है. इस बीच अजय देवगन ने फैंस को एक और तोहफा दिया है. माथे पर भस्म लगाते अजय देवगन देखकर उनके फैंस खुश हो गए हैं.

दरअसल अजय ने अपनी आने वाली फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें उनकी एक झलक भर से फैन्स एक्साइटेड हो गए हैं. ‘भोला’ के मोशन पोस्टर में अजय का पूरा लुक नहीं रिवील किया गया है, लेकिन उनका एक क्लोज अप शॉट है जिसमें वो माथे पर भस्म लगाते दिख रहे हैं. मोशन पोस्टर में लिखा है ‘कौन है वो”. इसके साथ टैगलाइन लिखी है- “एक ऐसी शक्ति आ रही है जिसे रोकना मुश्किल है!” इस पोस्टर के साथ ये भी लिखा है कि फिल्म का टीजर कल आएगा. फ़िलहाल ‘भोला’ की रिलीज 30 मार्च 2023 के लिए शेड्यूल है.

इस फिल्म में अजय देवगन का अंदाज देखकर सोशल मीडिया पर फैन्स खुश हो गए हैं और कमेंट करके एक्टर की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, भोला…फायर है.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अब आएगा मज़ा’, एक और शख्स ने कमेंट में लिखा, “कैथी रीमेक..इस फिल्म को भी एंजॉय करेंगे.”

दृश्यम 2 की धुआंदार सफलता के बीच अजय देवगन अपने इस नए लुक को लेकर चर्चा में आ गए हैं. लोग अभी से इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगा बैठे हैं. बता दें कि ‘भोला’ को खुद एक्टर ही डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म में अजय के अलावा तब्बू और संजय मिश्रा भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. यह साउथ की सुपरहिट फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है.

फिल्म ‘दृश्यम 2’ के बाद साल 2023 अजय देवगन के लिए काफी धमाकेदार होनेवाला है, क्योंकि इस साल वे सिंघम 3 (Singham 3), चाणक्य (Chanakya), भोला (Bholaa), मैदान (Maidaan), सत्संग (Satsang) जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले हैं.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli