Entertainment

एंजियोप्लास्टी की खबर को अमिताभ बच्चन ने बताया ‘फेक न्यूज’, बिग बी ने लिया अभिषेक और सचिन के साथ मैच का मजा (Amitabh Bachchan Calls Angioplasty Reports ‘Fake News’)

सोशल मीडिया पर बीते कल से बिग बी की सेहत के बारे में एक तेजी से वायरल हो रही है कि उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है, लेकिन इस खबर पर विराम लगाते हुए अमिताभ बच्चन इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के फाइनल मैच को अटेंड करते हुए नज़र आए. इसी के साथ बिग बी ने साथ ही अपनी एंजियोप्लास्टी की खबर को फेक बताया.

बीती रात अमिताभ बच्चन माझी मुंबई और टाइगर ऑफ कोलकाता के बीच खेले गए इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग फाइनल मैच को एंजॉय करते हुए दिखाई दिए.

फाइनल मैच देखने के लिए पहुंचे बिग बी इस दौरान व्हाइट हुडी पहने हुए नजर आए. और उन्होंने मुस्कुराकर मीडिया का अभिवादन भी किया.

जब मीडिया के लोगों ने उनसे बिग बी से उनकी हेल्थ का अपडेट जानना चाहा तो उन्होंने अपनी एंजियोप्लास्टी की इस खबर को फर्जी बताया. आईएसपीएल का फाइनल मैच देखने पहुंचे अमिताभ बच्चन की मौजूदगी इस बार का प्रमाण है कि वे बिल्कुल ठीक है.

सोशल मीडिया पर पेपराजी अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस विडियो में सुपर स्टार स्माइल करते हुए और पेपराजियों का ग्रीटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

तभी उनमें से एक मीडिया मैन ने उनकी हेल्थ अपडेट लेनी चाही तो उन्होंने हाथ हिलाकर इशारा किया कि सब ठीक है और ऊंची आवाज में कहा ये फेक न्यूज है.

माझी मुंबई का मैच देखने पहुंचे बिग बी ने उनके बेटे अभिषेक बच्चन और सचिन तेंदुलकर के साथ मैच का लुत्फ लिया. माझी मुंबई उनकी टीम है.

video source : Viral Bhayani

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025
© Merisaheli