अभिषेक बच्चन की अपकमिंग मूवी दसवी का ट्रेलर आ चुका है और इसे देख पापा अमिताभ बच्चन ख़ासे इम्प्रेस हैं. बिग बी ने अपने ट्विटर हैंडल से फ़िल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए ट्वीट किया और साथ में हरिवंश राय बच्चन कि कविता भी कोट की.
अमिताभ लिखते हैं-
“मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे ;
जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे !”
~ हरिवंश राय बच्चन
Abhishek तुम मेरे उत्तराधिकारी हो – बस कह दिया तो कह दिया !
इस ट्वीट पर अभिषेक का रिएक्शन आया और उन्होंने कहा लव यू पा, हमेशा…
इसके अलावा फैंस भी काफ़ी इमोशनल दिखे और ट्वीट पर रिएक्ट कर अमिताभ और अभिषेक की खूब तारीफ़ कर रहे हैं. कोई उनको संस्कारी बेटा कह रहा है तो कोई कह रहा है काश अमिताभ जैसे पिता सबको मिलें. वहीं अभिषेक के काम की भी तारीफ़ कर रहे हैं लोग. कोई कह रहा है अंडररेटेड टैलेंटेड एक्टर हैं अभिषेक तो कोई दसवीं के ट्रेलर को देख काफ़ी इम्प्रेस हो रहे हैं.
इस फ़िल्म में अभिषेक एक मुख्यमंत्री का किरदार निभा रहे हैं को जेल में रहकर दसवीं पास करेंगे.
गणेश चतुर्थी, भगवान गणेश की पूजा और उत्सव का समय है. गणेश की मूर्ति भक्त…
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हर साल धूमधाम से गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट (Ganesh Chaturthi) करते हैं.…
'कुंडली भाग्य' या लोकप्रिय टीव्ही शोमध्ये प्रीताची भूमिका साकारणाऱ्या श्रद्धा आर्याला कोणत्याही ओळखीची गरज नाही.…
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बहन रिद्धिमा साहनी (Riddhima Sahni) भले…
"बाहर निकलो सब!" लोगों की भीड़ जुटने से मेरी हिम्मत बढ़ चुकी थी. डरी हुई…
मलायका अरोरा सध्या शॉकमध्ये आहे. तिचे वडील अनिल मेहता यांनी काल घराच्या बाल्कनीतून उडी मारून…