अभिषेक बच्चन की अपकमिंग मूवी दसवी का ट्रेलर आ चुका है और इसे देख पापा अमिताभ बच्चन ख़ासे इम्प्रेस हैं. बिग बी ने अपने ट्विटर हैंडल से फ़िल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए ट्वीट किया और साथ में हरिवंश राय बच्चन कि कविता भी कोट की.
अमिताभ लिखते हैं-
“मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे ;
जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे !”
~ हरिवंश राय बच्चन
Abhishek तुम मेरे उत्तराधिकारी हो – बस कह दिया तो कह दिया !
इस ट्वीट पर अभिषेक का रिएक्शन आया और उन्होंने कहा लव यू पा, हमेशा…
इसके अलावा फैंस भी काफ़ी इमोशनल दिखे और ट्वीट पर रिएक्ट कर अमिताभ और अभिषेक की खूब तारीफ़ कर रहे हैं. कोई उनको संस्कारी बेटा कह रहा है तो कोई कह रहा है काश अमिताभ जैसे पिता सबको मिलें. वहीं अभिषेक के काम की भी तारीफ़ कर रहे हैं लोग. कोई कह रहा है अंडररेटेड टैलेंटेड एक्टर हैं अभिषेक तो कोई दसवीं के ट्रेलर को देख काफ़ी इम्प्रेस हो रहे हैं.
इस फ़िल्म में अभिषेक एक मुख्यमंत्री का किरदार निभा रहे हैं को जेल में रहकर दसवीं पास करेंगे.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…