Entertainment

जोधपुर में अचानक बिगड़ी अमिताभ की तबियत, चार्टर विमान से पहुंचे उनके डॉक्टर ! (Amitabh Bachchan Falls ill while shooting in Jodhpur)

सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जोधपुर में फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग कर रहे थे कि अचानक मंगलवार की सुबह उनके पेट में तेज़ दर्द उठा. अमिताभ की अचानक बिगड़ती तबियत को देखते हुए फिल्म की शूटिंग को तत्काल रोक दिया गया. बता दें कि उनकी तबियत खराब होते ही चार्टर विमान भेजकर उनके डॉक्टर को मुंबई से जोधपुर बुलाया गया.

मुंबई से डॉक्टरों की टीम जोधपुर पहुंची है जिसके बाद कहा जा रहा है कि अमिताभ स्पेशल प्लेन से मुंबई वापस लौट सकते हैं. बता दें कि वो जोधपुर में फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के क्लाइमेक्स शूटिंग के लिए गए थे और उन्होंने भारी भरकम कॉस्ट्यूम पहनकर सुबह 5 बजे तक शूटिंग की. हालांकि अमिताभ ने सुबह 5 बजे अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट भी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता है.

हालांकि इससे पहले भी फरवरी में अमिताभ को गर्दन के दर्द के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन रूटीन चेकअप के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था.

बता दें कि अमिताभ बच्चन के पास तीन बड़ी फिल्में हैं. आमिर के साथ वो ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ कर रहे हैं तो ऋषि कपूर के साथ वो ‘102 नॉट आउट’ में नज़र आएंगे, जबकि रणबीर और आलिया के साथ वो फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ऐसे किया पत्नी गीता को बर्थडे विश !

Geeta Sharma

Recent Posts

‘वामा – लढाई सन्मानाची’ कैलाश खेर यांनी महिला सक्षमीकरणासाठी गायले शक्तिशाली गाणे (Kailash Kher Sang A Song Of Women Empowerment For Forthcoming Marathi Film ” Wama-Ladhai Sanmanachi”)

जग आंतरराष्ट्रीय महिला दिन साजरा करत असताना, आगामी मराठी चित्रपट महिलांची ताकद, लवचिकता आणि समानतेसाठीच्या…

March 10, 2025

 “झामल झामल” गाण्यात दर्शवली व-हाडी भाषेची गुलाबी गोडी ! ( New Marathi Song Zamal Zamal Release )

महाराष्ट्रातील प्रत्येक प्रांतात एक बोली भाषा बोलली जाते. महाराष्ट्राच्या विदर्भात बोलली जाणारी वऱ्हाडी ही मराठीची अत्यंत महत्त्वाची…

March 10, 2025

पहला अफेयर- सुरों भरी शाम के नगमे… (Love Story- Suron Bhari Sham Ke Nagme…)

मैं तो सच में मदहोश हो गई. गाने के हर लफ़्ज़ के साथ जैसे एक…

March 10, 2025
© Merisaheli