Categories: FILMEntertainment

अमिताभ बच्चन पहुंचे ऋषिकेश, घाट पर की पूजा और आरती, देखें तस्वीरें और वीडियोज़ (Amitabh Bachchan Performs Puja-arti In Rishikesh, See Photos And Videos)

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों उत्तराखंड की पवित्र भूमि ऋषिकेश पहुंचे हुए हैं. बता दें कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुडबाय’ की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में हैं. शूटिंग शुरू होने से पहले उन्होंने उत्तराखंड के ऋषिकेश में जाकर पूजा और आरती की. जिसकी तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘गुडबाय’ शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने ऋषिकेश जाकर स्वामी चिदानंद के साथ घाट पर पूजा अर्चना करते हुए नजर आए.

सुपरस्टार द्वारा घाट पर की गई पूजा और आरती की तस्वीरें इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं. इस मौके पर अमिताभ बच्चन एथनिक वियर और ग्लासेज पहने हुए दिखाई दिए.

एक तस्वीर में तो अमिताभ बच्चन घाट की सीढ़ियों पर बैठे हुए स्वामी चिदानंद की बातों को बड़े ध्यान से सुनते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की झुंड हाल ही में रिलीज़ हुई है. झुंड स्पोर्ट्स पर बनी बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में मेघास्टार अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी सराहा और अभी उम्र के इस पड़ाव पर आने के बाद भी उनके हाथ में काफी सरे प्रोजेक्ट्स हैं. जो एकएक करके रिलीज़ के तैयार हैं. उनके आगामी फिल्म रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ और अजय देवगन की ‘रनवे 34’ रिलीज़ के लिए तैयार हैं.

और भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के 3rd ट्रिमेस्टर में देबीना बनर्जी ने किया शीर्षासन, तस्वीर देख फैंस भी हैरान रह गए (Debina Bonnerjee Does Headstand In 3rd Trimester, See Photo)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli