बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सदी का महानायक कहा जाता है. उनके करोड़ों फैंस हैं और देश ही नहीं, विदेश में भी लोग उनको एडमायर करते हैं और उनकी एक झलक देखने को बेताब रहते हैं. बिग बी भी सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं और फैंस के साथ अपना डेली अपडेट शेयर करते रहते हैं. वो ट्विटर और फेसबुक पर रोज पोस्ट शेयर करते हैं. हालांकि कई बार वो कुछ ऐसा लिख देते हैं कि ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं.
अब एक बार फिर बिग ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है कि यूजर्स ने उन्हें घेर लिया है और उन पर जमकर निशाना साध रहे हैं. दरअसल आज अमिताभ बच्चन ने फेसबुक और X पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कमाल आर खान (Kamaal R Khan) के नए गाने ‘मेरे साथिया’ (KRK’s new song Mere Sathiya) का पोस्टर शेयर किया है. ये पोस्टर शेयर करके उन्होंने मेकर्स को शुभकामनाएं दी हैं.
जब से बिग बी ने ये पोस्ट किया है, उनके फैंस और फॉलोअर्स हैरान हो गए हैं. वो समझ नहीं पा रहे हैं कि बिग बी केआरके को क्यों प्रमोट कर रहे हैं.
अमिताभ ने ‘मेरे साथिया’ का पोस्टर रिलीज किया है और टीम को बधाई देते हुए एक पोस्ट भी लिखा है. अपने इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, “टी-सीरीज़ का गाना मेरे साथिया लॉन्च हुआ, जिसे अंकित तिवारी ने गाया है और डीजे शेज़वुड ने कम्पोज किया है. इसकी कास्ट है केआरके, रक्षिका शर्मा और कीया शर्मा. देखें और एंजॉय करें.”
अब लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि अमिताभ बच्चन ने ऐसा क्यों किया. यूजर अब लगातार एक यूजर ने लिखा- ऐसी भी क्या मजबूरी है सर, इस गाने को लेकर? वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- डर गए क्या सर. वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- इस डबल ढोलकी का प्रमोशन, ऐसी भी क्या मजबूरी हो गई? कुछ ही देर में बिग बी की इस पोस्ट पर सकड़ों कॉमेंट आ गया है और लोग बिग बी से तरह तरह के सवाल कर रहे हैं. एक ने कहा, ‘सर परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन के खिलाफ है ये.’
वहीं काफी लोगों ने अंदेशा जताया है कि कहीं अमिताभ का अकाउंट तो हैक नहीं हो गया. लोग उन्हें फौरन पासवर्ड बदलने की सलाह दे रहे हैं.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…