Entertainment

केआरके के नए गाने को सोशल मीडिया पर  प्रमोट करके बुरे फंसे अमिताभ बच्चन, हुए बुरी तरह ट्रोल, नेटीजंस ने लगाई क्लास- सर परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन के खिलाफ है ये (Amitabh Bachchan Promotes KRK’s New Song, Gets Trolled, Confused Netizens Ask – Itne Bure Din Bhi Nahi Aaye Hain)

बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सदी का महानायक कहा जाता है. उनके करोड़ों फैंस हैं और देश ही नहीं, विदेश में भी लोग उनको एडमायर करते हैं और उनकी एक झलक देखने को बेताब रहते हैं. बिग बी भी सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं और फैंस के साथ अपना डेली अपडेट शेयर करते रहते हैं. वो ट्विटर और फेसबुक पर रोज पोस्ट शेयर करते हैं. हालांकि कई बार वो कुछ ऐसा लिख देते हैं कि ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं. 

अब एक बार फिर बिग ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है कि यूजर्स ने उन्हें घेर लिया है और उन पर जमकर निशाना साध रहे हैं. दरअसल आज अमिताभ बच्चन ने फेसबुक और X पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कमाल आर खान (Kamaal R Khan) के नए गाने ‘मेरे साथिया’ (KRK’s new song Mere Sathiya) का पोस्टर शेयर किया है. ये पोस्टर  शेयर करके उन्होंने मेकर्स को शुभकामनाएं दी हैं.

जब से बिग बी ने ये पोस्ट किया है, उनके फैंस और फॉलोअर्स हैरान हो गए हैं. वो समझ नहीं पा रहे हैं कि बिग बी केआरके को क्यों प्रमोट कर रहे हैं. 

अमिताभ ने ‘मेरे साथिया’ का पोस्टर रिलीज किया है और टीम को बधाई देते हुए एक पोस्ट भी लिखा है. अपने इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, “टी-सीरीज़ का गाना मेरे साथिया लॉन्च हुआ, जिसे अंकित तिवारी ने गाया है और डीजे शेज़वुड ने कम्पोज किया है. इसकी कास्ट है केआरके, रक्षिका शर्मा और कीया शर्मा. देखें और एंजॉय करें.”

अब लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि अमिताभ बच्चन ने ऐसा क्यों किया. यूजर अब लगातार एक यूजर ने लिखा- ऐसी भी क्या मजबूरी है सर, इस गाने को लेकर? वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- डर गए क्या सर. वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- इस डबल ढोलकी का प्रमोशन, ऐसी भी क्या मजबूरी हो गई? कुछ ही देर में बिग बी की इस पोस्ट पर सकड़ों कॉमेंट आ गया है और लोग बिग बी से तरह तरह के सवाल कर रहे हैं. एक ने कहा, ‘सर परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन के खिलाफ है ये.’ 

वहीं काफी लोगों ने अंदेशा जताया है कि कहीं अमिताभ का अकाउंट तो हैक नहीं हो गया. लोग उन्हें फौरन पासवर्ड बदलने की सलाह दे रहे हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli