Categories: FILMEntertainment

अमृता राव के लाड़ले हुए 9 महीने के, एक्ट्रेस ने पति और बेटे के साथ शेयर की खूबसूरत फैमिली फोटो (Amrita Rao’s Shares Beautiful Family Photo With Husband And Her 9-Month-Old Son)

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की हीरोइन अमृता राव इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री की चकाचौंध से दूर अपनी फैमिली लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. शाहिद के साथ ‘इश्क-विश्क’ और ‘विवाह’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में नज़र आ चुकीं अमृता राव काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. भले ही उन्होंने ग्लैमर इंडस्ट्री से दूरी बना ली हो, लेकिन वो अपनी फैमिली लाइफ को कितना ज्यादा एन्जॉय कर रही हैं, इसकी झलकियां वो समय-समय पर अपने फैन्स के साथ शेयर ज़रूर करती हैं. इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने अपने लाड़ले वीर के 9 महीने पूरे होने पर पति और बेटे के साथ एक खूबसूरत फैमिली फोटो शेयर की है.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बेटे वीर के 9 महीने पूरे होने पर फैमिली फोटो शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि पापा आरजे अनमोल अपने बेटे वीर को हवा में उछालते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि पापा को ऐसा करते देख उनका बेटा उन्हें घूरकर देखने लगता है. बेटे और पापा के बीच की इस मस्ती को देखकर अमृता के चेहरे की मुस्कान देखते ही बन रही है. इस दौरान अमृता नो मेकअप लुक में व्हाइट कलर के सलवार सूट में नज़र आ रही हैं. यह भी पढ़ें: बेटे वीर को नहलाने से लेकर उनके डायपर्स तक बदलते हैं पापा आरजे अनमोल, अमृता राव ने शेयर किया ये खास वीडियो (RJ Anmol is Doing Daddy’s Duty From Bathing to Changing the Diaper of His Son Veer, Amrita Rao Shares This Special Video)

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

बेटे वीर और पति आरजे अनमोल के साथ अपनी फैमिली फोटो को शेयर करते हुए अमृता ने कैप्शन लिखा है- ‘दोस्ती हवा में है. हमारे प्यारे से नन्हे दोस्त आप 9 महीने के हो गए हैं. पहले आप 9 महीने तक मेरे भीतर थे और अब 9 महीने आपने हमारी बाहों में पूरे कर लिए हैं. हमारी दोस्ती के 18 महीनों में आपने मुझे और अनमोल को बहुत कुछ सिखाया है.’

अमृता ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है- ‘मेरे लिए सबसे संतोषजनक वक्त तब होता है, जब मैं तुम्हारे के लिए खाना बनाती हूं और तुम खाने की प्लेट पूरी साफ कर देते हो और फिर आराम से सो जाते हो. यह देखकर मुझे ऐसा लगता है जैसे मैंने कोई ओलिंपिक मेडल जीत लिया हो. हालांकि थोड़ी सी आज़ादी की सांस लेने के लिए हम तुम्हारे सोने का इंतज़ार करते हैं, लेकिन तुम जब सोकर जागते हो तो तुम्हे देखने की खुशी दोगुनी हो जाती है.’

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

अमृता और अनमोल की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों ने साल 2016 में शादी की थी. हालांकि शादी से पहले करीब 7 साल तक कपल ने एक-दूसरे को डेट किया था. अमृता और अनमोल ने शादी भी गुपचुप तरीके से की थी और शादी के कुछ समय बाद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैन्स को दी थी. शादी के बाद 1 नवंबर 2020 को कपल ने बेबी बॉय का वेलकम किया और उसका नाम वीर रखा. बेटे के जन्म के बाद से कपल किसी न किसी खास मौके पर अपने बेटे की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

अमृता के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने शाहिद कपूर के साथ ‘इश्क विश्क’ और ‘विवाह’ जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा उन्हें ‘मैं हूं ना’, ‘जॉली एलएलबी’, ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’, ‘मस्ती’, ‘प्यारे मोहन’ जैसी कई फिल्मों में देखा जा चुका है. पर्दे पर भले ही अमृता ने कई एक्टर्स के साथ रोमांस किया हो, लेकिन शाहिद कपूर के साथ उनकी केमेस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया. यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस अमृता राव के पति आरजे अनमोल ने शेयर की बेटे वीर की क्यूट तस्वीर (Actress Amrita Rao’s Husband RJ Anmol Shares An Adorable Photo of Their Son Veer)

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

अमृता की खासियत यह भी है कि उन्होंने कभी भी स्क्रीन पर बोल्डनेस नहीं दिखाई, क्योंकि उन्हें बोल्ड सीन्स करना बिल्कुल भी पसंद नहीं था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्हें ज्यादा ऑफर्स बोल्ड सीन्स वाली फिल्मों के ही मिलते थे, जबकि उन्हें बोल्डनेस दिखाना पसंद नहीं, इसलिए उन्होंने फिलहाल फिल्मों से दूरी बना ली है.

Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024
© Merisaheli