Close

एक्ट्रेस अमृता राव के पति आरजे अनमोल ने शेयर की बेटे वीर की क्यूट तस्वीर (Actress Amrita Rao’s Husband RJ Anmol Shares An Adorable Photo of Their Son Veer)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव के पति आरजे अनमोल ने सोशल मीडिया पर एक बहुत प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस अमृता राव और आरजे अनमोल का क्यूट बेटा वीर नजर आ रहा है. कार की फ्रंट सीट पर बैठी अमृता ने उसे अपनी गोद में लिटाया हुआ है. तस्वीर में वीर की क्यूटनेस फैंस को दिल लूट रही है.

बॉलीवुड की एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में अभिनय कर चुकी एक्ट्रेस अमृता राव आजकल अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रही है. एक्ट्रेस ने आरजे अनमोल से शादी कर की और दोनों ने 1 नवंबर 2020 को बेबी बॉय का वेलकम किया. उसके बाद से आरजे अनमोल और अमृता राव बेटे की क्यूट तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. कपल ने अपने बेटे का नाम वीर रखा है. उनके प्रशंसक और चाहने वाले उनके प्रशंसक और चाहने वाले उनसे उनके बेटे के बारे में कई तरह के सवाल रहते हैं.

आरजे  अनमोल भी अपने बेटे की तस्वीरें  सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अनमोल ने हाल ही में बेटे वीर की एक और फोटो सोशल मीडिया पर साझा की है. इन फोटो में वीर दिखाई दे रहा है और वह बहुत ही क्यूट लग रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनमोल ने बहुत ही अलग कैप्शन लिखा है. अनमोल ने लिखा है, "जब मैं ड्राइव करता हूं, तो कोई मुझ पर पैनी नज़र रखता है. कोई बताएगा यहां पर बाप कौन है?

RJ Anmol Photo of his Son Veer

इस तस्वीर में देख सकते हैं कि अमृता राव कार की फ्रंट सीट पर बैठी हुई हैं. उन्होंने अपनी बांहों में अपने बेटे वीर को उठाया हुआ है. अमृता का चेहरा इस तस्वीर में दिखाई नहीं दे रहा है. जबकि अनमोल ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए हैं और तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि आरजे अनमोल ने इस क्यूट फोटो को क्लिक किया है. क्यूटनेस से भरी इस फोटो में वीर अपने पिता को देखा रहा था, तभी अनमोल ने सही समय पर इस तस्वीर को क्लिक कर लिया.

Amrita Rao and RJ Anmol Photo With Their Son Veer

इस क्यूट पिक्चर को देखने के बाद अमृता और अनमोल के फैंस और फॉलोवर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और प्यारी सी फैमिली पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

Amrita Rao and RJ Anmol Photo With Their Son Veer

 अमृता और अनमोल के कमेंट सेक्शन में एक यूज़र ने लिखा है, "वेरी क्यूट बेबी" वहीँ एक अन्य यूजर ने लिखा है, "आपके पापा बहुत धीमी गति से कार चलाते हैं."

और भी पढ़ें: ‘द कपिल शर्मा शो’ एक्ट्रेस सुगंधा मिश्रा ने जालंधर में संकेत भोसले संग लिए सात फेरे, शादी की पहली तस्वीर हुई वायरल (‘The Kapil Sharma Show’ Actress Sugandha Mishra Ties The Knot With Sanket Bhosale In Jalandhar, Couple’s First Photo Viral On Internet)

Share this article