बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव के पति आरजे अनमोल ने सोशल मीडिया पर एक बहुत प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस अमृता राव और आरजे अनमोल का क्यूट बेटा वीर नजर आ रहा है. कार की फ्रंट सीट पर बैठी अमृता ने उसे अपनी गोद में लिटाया हुआ है. तस्वीर में वीर की क्यूटनेस फैंस को दिल लूट रही है.
बॉलीवुड की एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में अभिनय कर चुकी एक्ट्रेस अमृता राव आजकल अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रही है. एक्ट्रेस ने आरजे अनमोल से शादी कर की और दोनों ने 1 नवंबर 2020 को बेबी बॉय का वेलकम किया. उसके बाद से आरजे अनमोल और अमृता राव बेटे की क्यूट तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. कपल ने अपने बेटे का नाम वीर रखा है. उनके प्रशंसक और चाहने वाले उनके प्रशंसक और चाहने वाले उनसे उनके बेटे के बारे में कई तरह के सवाल रहते हैं.
आरजे अनमोल भी अपने बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अनमोल ने हाल ही में बेटे वीर की एक और फोटो सोशल मीडिया पर साझा की है. इन फोटो में वीर दिखाई दे रहा है और वह बहुत ही क्यूट लग रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनमोल ने बहुत ही अलग कैप्शन लिखा है. अनमोल ने लिखा है, "जब मैं ड्राइव करता हूं, तो कोई मुझ पर पैनी नज़र रखता है. कोई बताएगा यहां पर बाप कौन है?
इस तस्वीर में देख सकते हैं कि अमृता राव कार की फ्रंट सीट पर बैठी हुई हैं. उन्होंने अपनी बांहों में अपने बेटे वीर को उठाया हुआ है. अमृता का चेहरा इस तस्वीर में दिखाई नहीं दे रहा है. जबकि अनमोल ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए हैं और तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि आरजे अनमोल ने इस क्यूट फोटो को क्लिक किया है. क्यूटनेस से भरी इस फोटो में वीर अपने पिता को देखा रहा था, तभी अनमोल ने सही समय पर इस तस्वीर को क्लिक कर लिया.
इस क्यूट पिक्चर को देखने के बाद अमृता और अनमोल के फैंस और फॉलोवर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और प्यारी सी फैमिली पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
अमृता और अनमोल के कमेंट सेक्शन में एक यूज़र ने लिखा है, "वेरी क्यूट बेबी" वहीँ एक अन्य यूजर ने लिखा है, "आपके पापा बहुत धीमी गति से कार चलाते हैं."