Categories: FILMEntertainment

अनन्या पांडे ख़ास अंदाज़ में दे रही हैं सेल्फ आइसोलेशन की सलाह, हो रही है तारीफ़! (Ananya Panday Shares Beautiful & Motivational Pic While In Quarantine)

अनन्या पांडे की सोशल मीडिया पर काफ़ी फ़ैन फ़ॉलोइंग है, ऐसे में बहुत फ़र्क़ पड़ता है कि वो किस तरह से कोरोना से लड़ने के लिए अपने फ़ैंस को प्रोत्साहित करती हैं. इसी कड़ी में अनन्या ने Instagram पर अपनी पिक्स शेयर की हैं.

पहले कुछ पिक्स जनता कर्फ़्यू के दौरान वाली थीं, जिसमें वो अपनी बहन के साथ कुकीज़ बनाती नज़र आई. वो लोगों को मोटिवेट कर रही थीं कि किस तरह घर पर रहकर आप अपनी हॉबीज़ के लिए समय निकल सकते हो और अपनों के साथ क्वालिटी टाइम भी बिता सकते हो.

उसके बाद उन्होंने अपनी एक सेल्फ़ी भी पोस्ट की, जिसमें कैप्शन लिखा कि ऑल ड्रेस्ड अप टू गो आउट एंड सिट इन माई लिविंग रूम यानी पूरी तरह से तैयार हूं बाहर जाकर अपने लिविंग रूम में बैठने के लिए. अनन्या के इस अंदाज़ की सभी तारीफ़ कर रहे हैं, क्योंकि सेलिब्रिटीज़ का ऐसा अंदाज़ कोरोना से लड़ रहे लोगों को यह काफ़ी मोटिवेट करता है.

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli