आज फ्रेंडशिप डे है. फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करने के लिए बचपन की दोस्त अनन्या पांडे, सुहाना खान और शनाया कपूर तीनों मिलकर लंच डेट पर निकले. बेस्ट फ्रेंड फॉरेवर के वीडियो और तस्वीरें तेजी से इंटरनेट पर फैल रहे हैं.
फ्रेंडशिप के अवसर पर फिल्म इंडस्ट्री के बहुत से स्टार सोशल मीडिया पर अपने क्लोज फ्रेंड्स के साथ अपनी फोटो पोस्ट कर या मैसेज शेयर के साथ अपने स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर कर रहे हैं.
अनन्या पांडे, सुहाना खान और शनाया कपूर भी बचपन से एक दूसरे के करीबी फ्रेंड्स हैं.
अक्सर तीनों को पब्लिक प्लेस पर एक साथ स्पॉट किया जाता है.
और आज भी फ्रेंडशिप डे के मौके पर अनन्या पांडे, सुहाना खान और शनाया कपूर को मुंबई के एक कैफे के बाहर समर आउटफिट में लंच डेट के लिए स्पॉट किया.
फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करने निकली अनन्या पांडे ब्लू चेक शर्ट और मैचिंग शॉर्ट्स में नजर आईं, जबकि सुहाना खान फ्लोरल ड्रेस पहने हुए बहुत प्यारी लग रही थीं.
शनाया कपूर वाइट फ्लावी आउटफिट में बेहद स्टनिंग लग रही थीं.
तीनों एक्ट्रेसेस के चेहरे की मुस्कुराहट ये साफ बता रही थी कि वे एक साथ मिलकर फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करने के लिए निकली हैं.
अनन्या पांडेय ने कॉफी मग के साथ अपनी photo insta स्टोरी में शेयर की है.
शनाया कपूर ने भी कार में बैठकर काफी मग के साथ सेल्फी लेते हुए फैंस को हैप्पी सन्डे कहा है.
तीनों बेस्ट फ्रेंड की इन तस्वीर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.
पहाटेचे साडेतीन वाजले होते. या भलत्या वेळी हा फोन नीताची अशुभ बातमी घेऊनच आला असणार,…
बच्चन परिवार (Bachchan Family) पिछले काफी समय से अभिषेक- ऐश्वर्या के बीच बढ़ रही दूरियों…
बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3'…
"पर किसके लिए सोमी? वह जो तुम्हें नहीं मिला, उसके लिए? पर क्या जो तुम्हें…
छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस और एकता कपूर की नागिन निया शर्मा (Nia Sharma) किसी…
आहारात रोज फळांचा समावेश असावा असा सल्ला डॉक्टर नेहमीच देत असतात. प्रत्येक मोसमानुसार बाजारात वेगवेगळी…