Entertainment

#FriendShip Day 2024: फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करने के लिए लंच डेट पर निकली अनन्या पांडे, सुहाना खान और शनाया कपूर, देखें तस्वीरें (Ananya Panday, Suhana Khan, Shanaya Kapoor Step Out For Lunch Date To Celebrate Friendship Day)

आज फ्रेंडशिप डे है. फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करने के लिए बचपन की दोस्त अनन्या पांडे, सुहाना खान और शनाया कपूर तीनों मिलकर लंच डेट पर निकले. बेस्ट फ्रेंड फॉरेवर के वीडियो और तस्वीरें तेजी से इंटरनेट पर फैल रहे हैं.

फ्रेंडशिप के अवसर पर फिल्म इंडस्ट्री के बहुत से स्टार सोशल मीडिया पर अपने क्लोज फ्रेंड्स के साथ अपनी फोटो पोस्ट कर या मैसेज शेयर के साथ अपने स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर कर रहे हैं.

अनन्या पांडे, सुहाना खान और शनाया कपूर भी बचपन से एक दूसरे के करीबी फ्रेंड्स हैं.

अक्सर तीनों को पब्लिक प्लेस पर एक साथ स्पॉट किया जाता है.

और आज भी फ्रेंडशिप डे के मौके पर अनन्या पांडे, सुहाना खान और शनाया कपूर को मुंबई के एक कैफे के बाहर समर आउटफिट में लंच डेट के लिए स्पॉट किया.

फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करने निकली अनन्या पांडे ब्लू चेक शर्ट और मैचिंग शॉर्ट्स में नजर आईं, जबकि सुहाना खान फ्लोरल ड्रेस पहने हुए बहुत प्यारी लग रही थीं.

शनाया कपूर वाइट फ्लावी आउटफिट में बेहद स्टनिंग लग रही थीं.

तीनों एक्ट्रेसेस के चेहरे की मुस्कुराहट ये साफ बता रही थी कि वे एक साथ मिलकर फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करने के लिए निकली हैं.

अनन्या पांडेय ने कॉफी मग के साथ अपनी photo insta स्टोरी में शेयर की है.

शनाया कपूर ने भी कार में बैठकर काफी मग के साथ सेल्फी लेते हुए फैंस को हैप्पी सन्डे कहा है.

तीनों बेस्ट फ्रेंड की इन तस्वीर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

दैवाधीन (Short Story: Daivadhin)

पहाटेचे साडेतीन वाजले होते. या भलत्या वेळी हा फोन नीताची अशुभ बातमी घेऊनच आला असणार,…

November 22, 2024

कहानी- अंततः (Short Story- Antatah)

"पर किसके लिए सोमी? वह जो तुम्हें नहीं मिला, उसके लिए? पर क्या जो तुम्हें…

November 22, 2024

द्राक्षं खा आरोग्य जपा (Eat Grapes And Take Care Of Health)

आहारात रोज फळांचा समावेश असावा असा सल्ला डॉक्टर नेहमीच देत असतात. प्रत्येक मोसमानुसार बाजारात वेगवेगळी…

November 22, 2024
© Merisaheli