Entertainment

‘…और जितने भी बेराज़गार लोग हैं, उनसे कहना चाहती हूं, मेरे मां-बाप बनने की कोशिश मत करो, ये मेरी ज़िंदगी है, जियो और जीने दो’, रश्मि देसाई ने वीडियो जारी कर हंस-हंसकर ट्रोल्स की लगाई क्लास (‘And All The Jobless People, Please Live & Let Live’ Rashami Desai Hits Back To Trolls, Watch Video)

रश्मि देसाई की sएक्टिंग का क़ायल तो हर कोई है. रश्मि को सबसे ज़्यादा पहचान उतरन शो के तपस्या के किरदार से मिली थी, जहां उनका नेगेटिव शेड भी काफ़ी पसंद किया गया था. रश्मि सोशल मीडिया पर भी काफ़ी ऐक्टिव हैं और अपनी पिक्चर्स और वीडियोज़ शेयर करती हैं. ज़ाहिर है तमाम सेलेब्स कि तरह उन्हें भी जहां फैन्स का ढेर सारा प्यार मिलता है वहीं ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है.

लेकिन ट्रोल करनेवाली अपनी हदें भूल जाते हैं और सारी मर्यादाओं को तोड़कर जो मन में आता है कमेंट कर जाते हैं, यही वजह है कि बीच-बीच में सेलेब्स को उन्हें जवाब देना पड़ता है और रश्मि ने भी ऐसा ही किया.

एक्ट्रेस का एक वीडियो एक्स पर काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने काफ़ी कूल तरीक़े से ट्रोल्स को आड़े हाथों लिया.

रश्मि ने पहले तो अपने फैन्स को थैंक यू और प्यार दिया, इसके बाद ट्रोल्स पर निशाना साधा. उन्होंने हंसते-हंसते कहा कि हेलो मेरी एक्स फैमिली…मुझे ये नाम एक्स फ़ैमिली काफी अच्छा लग रहा है. मैं आपसे कहना चाहती हूं कि आप सभी को मेरा प्यार. आप सब बहुत ही अच्छे और प्यारे हैं. मेरा दिन बहुत अच्छा गुजरा और जल्द में आप सबसे मिलूंग. इसके बाद रश्मि ने ट्रोल्स पर निशाना साधते हुए कहा कि जितने भी बेरोजगार लोग हैं मैं उनसे यही कहना चाहती हूं कि वो मेरे मां-बाप ना बनें. मुझे पता है मैं क्या कर रही हूं. वैसे भी ये मेरी ज़िंदगी है, तो जियो और जीने दो. अगर फिर भी आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.

रश्मि के इस वीडियो पर काफ़ी कमेंट्स आ रहे हैं और लोग उनकी खूब सराहना भी कर रहे हैं, लेकिन ट्रोल करनेवाले यहां भी नहीं रुके और वो भी कमेंट करने से बाज़ नहीं आए.

Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी- एहसास (Short Story- Ehsaas)

"अजी बड़ी बहू को पटाकर लिखवा लो कि मैं बच्चा पैदा करने में सक्षम नहीं…

December 3, 2023

लसूण मेथी पुरी (Garlic Methi Poori)

सुट्टीच्या दिवशी, काहीतरी खास तयार करा आणि कुटुंबाला खायला द्या. चला तर मग बनवूया लसूण…

December 3, 2023

डेटिंग की अफवाहों के बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग पार्टी करते हुए स्पॉट हुए बादशाह (Badshah Spotted Partying With Pakistani Actress Hania Aamir Amid Dating Rumors)

सोशल मीडिया पर पंजाबी सिंगर बादशाह और हानिया आमिर की डेटिंग की अफवाहें उड़ रही…

December 3, 2023

‘अ‍ॅनिमल’च्या यशाने बॉबी देओलला आले गहिवरुन, अश्रूंना आवर घालत मानले जनतेचे आभार ( Bobby Deol Feel Overwhelmed by success of Animal Movie, said thanks to papprazzi)

बॉबी देओलने कधीही कल्पना केली नसेल की भाऊ सनी देओलप्रमाणे त्याच्या आयुष्यातही एक दिवस येईल…

December 3, 2023
© Merisaheli