Entertainment

बिकिनी पहनकर ‘एनिमल’ गर्ल ने समंदर में लगाई आग, तृप्ति डिमरी के वेकेशन की हॉट फोटोज देख फैन्स के उड़े होश (‘Animal’ Girl Sets Sea on Fire Wearing a Bikini, Fans go Crazy After Seeing Hot Photos of Tripti Dimri’s Vacation)

‘एनिमल’ गर्ल (Animal Girl) तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ में अपनी दमदार अदायगी से तृप्ति ‘भाभी 2’ के तौर पर फैन्स के बीच फेमस हो गई हैं. इस फिल्म के बाद से ही फैन्स के बीच तृप्ति के लिए ऐसी दीवानगी छा गई है कि वो इनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी लेटेस्ट पोस्ट का इंतजार करते हैं. अब तृप्ति डिमरी की वेकेशन की हॉट फोटोज सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं, जिनमें एक्ट्रेस बिकिनी पहनकर समंदर में न सिर्फ आग लगा रही हैं, बल्कि अपने किलर लुक से फैन्स को मदहोश भी कर रही हैं.

तृप्ति डिमरी को आए दिन जिम के बाहर या फिर रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया जाता है. हाल ही में एक्ट्रेस अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ डेट नाइट पर नजर आई थीं और अब उनकी हॉट तस्वीरें वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस के हॉट बिकिनी फोटोज को देखकर लोगों के जैसे होश ही उड़ गए हैं. यह भी पढ़ें: सेम कलर के आउटफिट में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ डेट नाइट पर नजर आईं तृप्ति डिमरी, पपाराजी कैमरे को देख शर्मा गईं ‘भाभी 2’ (Trupti Dimri Seen on Date Night With Her Rumoured Boyfriend, ‘Bhabhi 2’ Felt Shy After Seeing Paparazzi Camera)

मंगलवार की रात को तृप्ति डिमरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से वेकेशन की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में तृप्ति ब्लैक कलर के टू पीस आउटफिट में नजर आ रही हैं. अपनी आंखों पर चश्मा और सिर पर कैप लगाकर वो इंटरनेट पर टेंपरेचर हाई करती नजर आ रही हैं.

कभी एक्ट्रेस कैमरे के लिए कैंडिड पोज देती नजर आ रही हैं तो वहीं वो बिकिनी पहनकर समंदर में नहाती हुई भी दिख रही हैं. इसके अलावा वो कभी पहाड़ों के नीचे बैठकर पोज देती हैं तो कभी वो रात के खूबसूरत नजारे को भी कैमरे में कैद करती दिख रही हैं.

समंदर के पानी में बिकिनी पहनकर तृप्ति अपने कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करते हुए अपनी कमसिन अदाएं दिखा रही हैं. एक्ट्रेस की हॉट तस्वीरों को देखकर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड भी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके. उन्होंने तृप्ति की तस्वीरों पर कमेंट कर लिखा है- ‘गॉर्जियस…’ इसके अलावा फैन्स ने भी एक्ट्रेस पर कमेंट्स के जरिए अपना प्यार लुटाया है.

तृप्ति के बीच वेकेशन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं और एक्ट्रेस के किलर अंदाज को देख लोग अपने होश खो रहे हैं. इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- ‘क्या बात है, आप बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं’. वहीं दूसरे ने लिखा है- ‘भाभी 2 बेस्ट हैं.’ यह भी पढ़ें: ‘एनिमल’ की ‘भाभी 2’ तृप्ति डिमरी ने खरीदा 14 करोड़ का आलीशान घर, रणबीर कपूर की पड़ोसी बनीं एक्ट्रेस (Animal’s ‘Bhabhi 2’ Triptii Dimri Bought Luxurious House Worth Rs 14 Crore, Actress Became Ranbir Kapoor’s Neighbor)

बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा का वक्त निकालकर वेकेशन एन्जॉय कर रहीं तृप्ति कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. एक्ट्रेस ने साल 2017 में फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ से डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें सही मायनों में शोहरत फिल्म ‘एनिमल’ से मिली है. तृप्ति जल्द ही ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’, ‘बैड न्यूज’, ‘भूल भुलैया 3’ और ‘धड़क 2’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli