स्मॉल स्क्रीन के पॉप्युलर कपल अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीर साझा की. सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर…
स्मॉल स्क्रीन के पॉप्युलर कपल अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीर साझा की. सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुएआख़िरकार उन्होंने बेटे आरव की पहली झलक दुनिया को दिखाई.
टेली स्क्रीन के क्यूट कपल अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में अनीता के बेबी बंप पर एक बम बना हुआ है और इस बम को रोहित माचिस से जला रहे हैं.
जैसे ही बम ब्लास्ट होता है, वैसे ही अनीता के हाथ में बेबी नज़र आता है. अनीता और रोहित के इस क्रिएटिव वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.अपने बेटे आरव को दुनिया से रूबरू कराने यह फैंस को अच्छा लग रहा हैं.
एक्ट्रेस ने इससे पहले भी बेटे के साथ वाली एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की. लेकिन अनीता ने उस तस्वीर में फेस नहीं दिखाया था. तस्वीर शेयर करते हुए अनीता ने साथ में कैप्शन लिखा है,'”@aravvreddy @rohitreddygoa U see me U not me’
फरवरी 12, 2021 को अनीता ने फैमिली के साथ वाली एक मनमोहक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर साझा की थी. साथ में कैप्शन दिया, ‘और बस हम तीन ऐसे ही. आप सभी लोगों की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद #NewMommyDaddy”.
टीवी के राम-सीता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) के लिए साल…
हूं बूंद या बदली या चाहे पतंग आसमान तुम बनो हूं ग़ज़ल या कविता या…
लगता है कि बीते काफी समय से राखी सावंत के सितारे कुछ ठीक नहीं चल…
उस दिन देर रात जब मैं शादी से लौट रही थी, मुझे यही लग रहा…
बॉलीवुड की कामयाब और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट मां बनने के बाद से…
खुद को फिल्म क्रिटिक, फिल्ममेकर और एक्टर कहने वाले कमाल आर खान (Kamal R Khan)…