Entertainment

स्विटज़रलैंड की सड़कों पर ठुमके लगाती दिखी टीवी की यह नई नागिन (Anita Hassanandani Dance like crazy on the street of Switzerland)

‘ये है मोहब्बतें’ की शगुन और ‘नागिन 3’ की नई नागिन अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani) कितनी फिल्मी हैं ये बताने की ज़रूरत नहीं है. वो जो भी करती है एकदम फिल्मी अंदाज़ में ही करती हैं. कुछ समय पहले ही अनिता ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें वो फोन पर अपने पति रोहित रेड्डी से कहती हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं और अब अनिता के एक नहीं बल्कि दो वीडियो सामने आए हैं जिनमें वो बीच सड़क पर ठुमके लगाती नज़र आ रही हैं.

दरअसल, अनिता ने जो वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है उसमें वो अपने पति रोहित रेड्डी के साथ स्विटज़रलैंड की सड़कों पर डांस कर रही हैं. दोनों दुनिया की परवाह किए बगैर गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म ‘हीरो नंबर वन’ के ‘सोना कितना सोना है’… गाने पर मस्त होकर डांस कर रहे हैं. आप भी देखिए अनिता और पति रोहित के डांस का यह  वीडियो.

इसके अलावा अनिता का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो अक्षय कुमार और रविना टंडन की फिल्म ‘मोहरा’ के हिट गाने ‘टिप टिप बरसा पानी‘ पर डांस करते हुए अपने पति को छेड़ती हुई नज़र आ रही हैं. लेकिन रोहित उन्हें इग्नोर करते दिख रहे हैं. आप भी देखें यह वीडियो.

यह भी पढ़ें: पापा बनने वाले हैं नील नितिन मुकेश, कहा जल्द ही होने वाले हैं दो से तीन

 

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli