'ये है मोहब्बतें' की शगुन और 'नागिन 3' की नई नागिन अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani) कितनी फिल्मी हैं ये बताने की ज़रूरत नहीं है. वो…
‘ये है मोहब्बतें’ की शगुन और ‘नागिन 3’ की नई नागिन अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani) कितनी फिल्मी हैं ये बताने की ज़रूरत नहीं है. वो जो भी करती है एकदम फिल्मी अंदाज़ में ही करती हैं. कुछ समय पहले ही अनिता ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें वो फोन पर अपने पति रोहित रेड्डी से कहती हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं और अब अनिता के एक नहीं बल्कि दो वीडियो सामने आए हैं जिनमें वो बीच सड़क पर ठुमके लगाती नज़र आ रही हैं.
दरअसल, अनिता ने जो वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है उसमें वो अपने पति रोहित रेड्डी के साथ स्विटज़रलैंड की सड़कों पर डांस कर रही हैं. दोनों दुनिया की परवाह किए बगैर गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म ‘हीरो नंबर वन’ के ‘सोना कितना सोना है’… गाने पर मस्त होकर डांस कर रहे हैं. आप भी देखिए अनिता और पति रोहित के डांस का यह वीडियो.
इसके अलावा अनिता का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो अक्षय कुमार और रविना टंडन की फिल्म ‘मोहरा’ के हिट गाने ‘टिप टिप बरसा पानी‘ पर डांस करते हुए अपने पति को छेड़ती हुई नज़र आ रही हैं. लेकिन रोहित उन्हें इग्नोर करते दिख रहे हैं. आप भी देखें यह वीडियो.
यह भी पढ़ें: पापा बनने वाले हैं नील नितिन मुकेश, कहा जल्द ही होने वाले हैं दो से तीन
वह सोच रही थी, ‘वरदान ने आज से पहले तो कभी इतनी लंबी चुप्पी नहीं…
बीती शाम मुंबई में इवेंट ऑर्गनाइज़ किया गया. इस इवेंट में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स…
एली अवराम (Elli AvrRam) अपनी मासूमियत से तो पहले ही फैंस के दिलों पर राज…
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं…
मोस्ट पॉप्युलर टीवी शो 'अनुपमा' से रुपाली गांगुली ने एक बार फिर घर घर में…
ड्रामा क्वीन से फेमस एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakh Sawant) जो हमेशा अपनी बातों हरकतों से…